मेरे नैनो की प्यास बुझादे अब तो मैया जी दरस करादे
मेरे नैनो की प्यास बुझादे अब तो मैया जी दरस करादे
(मुखड़ा)
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
अब तो, मैया जी, दरस करा दे,
तेरे दर आएँगे,
झोली फैलाएँगे,
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
अब तो, मैया जी, दरस करा दे।।
(अंतरा)
तड़प रहा है मेरा मनवा,
सूना मेरे घर का अंगना,
अब तो आ जाओ, माँ,
कर दो अहसान, माँ,
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
अब तो, मैया जी, दरस करा दे।।
मेरी अर्जी न ठुकराना,
मुझको, मैया, गले लगाना,
होके सिंह पर सवार,
कर दो, माँ, बेड़ा पार,
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
अब तो, मैया जी, दरस करा दे।।
मेरी मुरादें पूरी कर दो,
अब तो, मैया, झोली भर दो,
तेरे दर आएँगे,
झोली फैलाएँगे,
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
अब तो, मैया जी, दरस करा दे।।
(पुनरावृत्ति)
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
अब तो, मैया जी, दरस करा दे,
तेरे दर आएँगे,
झोली फैलाएँगे,
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
अब तो, मैया जी, दरस करा दे।।
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
अब तो, मैया जी, दरस करा दे,
तेरे दर आएँगे,
झोली फैलाएँगे,
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
अब तो, मैया जी, दरस करा दे।।
(अंतरा)
तड़प रहा है मेरा मनवा,
सूना मेरे घर का अंगना,
अब तो आ जाओ, माँ,
कर दो अहसान, माँ,
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
अब तो, मैया जी, दरस करा दे।।
मेरी अर्जी न ठुकराना,
मुझको, मैया, गले लगाना,
होके सिंह पर सवार,
कर दो, माँ, बेड़ा पार,
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
अब तो, मैया जी, दरस करा दे।।
मेरी मुरादें पूरी कर दो,
अब तो, मैया, झोली भर दो,
तेरे दर आएँगे,
झोली फैलाएँगे,
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
अब तो, मैया जी, दरस करा दे।।
(पुनरावृत्ति)
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
अब तो, मैया जी, दरस करा दे,
तेरे दर आएँगे,
झोली फैलाएँगे,
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
अब तो, मैया जी, दरस करा दे।।
#नवरात्रि विशेष 2020 ! मेरे नैनो की प्यास बुझा दे ! Shubham Gupta ! Mere Naino Ki Pyas Bhujhade
Song : Mere Naino Ki Pyas Bhujhade
Singer : Shubham Gupta (9131320049)
Recorded At : Caravs Studio Jabalpur (9425861929)
Mixed & Mastering : Prateek Shrivastava
Music : Pankaj Thakur (Monu) (07000298191)
Lyrics : Himesh Raj Jabalpur (9329561184)