आई बहार हँसते-हँसते, आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते।
परम अनूप आया, त्रिभुवन का भूप आया, रघुवर सरताज हँसते हंसते, आया साँवला सरकार आई बहार हँसते-हँसते, आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते।
नाथों का नाथ आया, करने सनाथ आया । श्रृष्टि सुधार हँसते हंसते, आया साँवला सरकार आई बहार हँसते-हँसते, आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते।
तपसिन का त्याग, भक्तन अनुराग आया,
प्रेमिन का प्यार हँसते हंसते, आया साँवला सरकार आई बहार हँसते-हँसते, आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते।
किसी का भगवान आया, शंकर का ध्यान आया, वेदों का सार हँसते हंसते, आया साँवला सरकार आई बहार हँसते-हँसते, आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते।
भरत जी का भाई आया , जनकजी का जमाई आया। मिथिला का श्रृंगार हँसते हंसते, आया साँवला सरकार आई बहार हँसते-हँसते, आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते।
प्रगटे अवध में आके,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
कौशल्या के लाल कहाके, दशरथ कुमार हँसते हंसते, आया साँवला सरकार आई बहार हँसते-हँसते, आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते।
तजि के साकेत आया, परिकर को संग लाया, भई जय-जयकार हँसते हंसते, आया साँवला सरकार आई बहार हँसते-हँसते, आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते। आया साँवला सरकार आई बहार हँसते-हँसते, आया साँवला सरकार, हँसते-हँसते।
Bhajan II Pujya Prembhushanji Maharaj II AAyi Bahar Hastey Hastey
आयी बहार हँसते हँसते
आया साँवला सरकार हंसते हँसते l
परम अनूप आया ,त्रिभुवन का भूप आया रघुबर सरदार हँसते हँसते ll1ll
नाथों का नाथ आया ,करने सनाथ आया , सृष्टि सुधार हँसते हँसते ll2ll
तपसिन का त्याग आया ,भक्तन अनुराग आया प्रेमिन का प्यार हँसते हँसते ll3ll
किसी का भगवान आया, शंकर का ध्यान आया वेदों का सार हँसते हँसते ll4ll
भरत जी का भाई आया ,जनक का जमाई आया मिथिला श्रृंगार हँसते हँसते ll5ll
प्रगटे अवध में आके, कौशिल्या के लाल कहा के दशरथ कुमार हँसते हँसते ll6ll
तजि के साकेत आया , परिकर को संग लाया भई जै जै कार हँसते हँसते ll7ll
Aayi Bahaar Hansate Hansate Aaya Saanvala Sarakaar Hansate Hansate L