हम भूल गए रे कई बार मगर कभी श्याम

हम भूल गए रे कई बार मगर कभी श्याम नहीं भूले भजन

हम भूल गए रे कई बार,
मगर कभी श्याम नहीं भूले,
पग पग पे दिया है साथ,
नहीं एक बार कभी भूले,
हम भूल गए रे कई बार,
मगर कभी श्याम नहीं भूले।

कोई दुःख में याद करे इनको,
ये लीले चढ़ कर आते हैं
सुख आते ही नादानी में,
क्यों इनको वो बिसराते हैं
ये छोड़े ना फिर भी हाथ जो,
इनके पाँव कभी छू ले
हम भूल गए रे कई बार,
मगर कभी श्याम नहीं भूले।

है भाव के भूखे श्याम प्रभु,
जो भाव से इनको रिझाते हैं,
वो बाबा को प्यारे लगते,
जो मीठे भजन सुनाते हैं,
सेवा कर ले निःस्वार्थ तो,
हर परिवार फले फूले,
हम भूल गए रे कई बार,
मगर कभी श्याम नहीं भूले।

जब देखे भक्त पे कष्ट कोई,
ये मोरछड़ी लहराते हैं
किस्मत वाले होते टीटू,
खाटू में जिनको बुलाते हैं,
दर्शन दे दीनानाथ,
जो मन से नाम कभी तू ले
हम भूल गए रे कई बार,
मगर कभी श्याम नहीं भूले।

हम भूल गए रे कई बार,
मगर कभी श्याम नहीं भूले,
पग पग पे दिया है साथ,
नहीं एक बार कभी भूले,
हम भूल गए रे कई बार,
मगर कभी श्याम नहीं भूले। 
 
 
Ham Bhul Gae Re Kai Baar,
Magar Kabhi Shyaam Nahin Bhule,
Pag Pag Pe Diya Hai Saath,
Nahin Ek Baar Kabhi Bhule,
Ham Bhul Gae Re Kai Baar,
Magar Kabhi Shyaam Nahin Bhule.
Next Post Previous Post