हे जगवंदन गौरी नन्दन नाथ गजानन आ जाओ

हे जगवंदन गौरी नन्दन नाथ गजानन आ जाओ

हे जगवंदन गौरी नंदन,
नाथ गजानन आ जाओ,
शिव शंकर के राज दुलारे,
आके दर्शन दिखा जाओ,
हे जगवंदन गौरी नंदन,
नाथ गजानन आ जाओ।।

रिद्धि सिद्धि के स्वामी हो तुम,
शुभ और लाभ के दाता हो,
एकदंत हो, दयावंत हो,
तुम ब्रह्मांड के ज्ञाता हो,
विघ्न विनाशक नाम तुम्हारा,
मेरे विघ्न मिटा जाओ,
हे जगवंदन गौरी नंदन,
नाथ गजानन आ जाओ।।

सब देवों में सबसे पहले,
होती तेरी ही पूजा,
तीनों लोकों में हे स्वामी,
कोई नहीं तुमसा दूजा,
मूषक की करके सवारी,
लड्डुअन भोग लगा जाओ,
हे जगवंदन गौरी नंदन,
नाथ गजानन आ जाओ।।

हम सेवक नादान तुम्हारे,
भजन-भाव कुछ ना जाने,
इस संसार में सबसे ज़्यादा,
देवा, बस तुमको माने,
‘त्यागी’ की ये विनती सुन लो,
कारज सफल बना जाओ,
हे जगवंदन गौरी नंदन,
नाथ गजानन आ जाओ।।

हे जगवंदन गौरी नंदन,
नाथ गजानन आ जाओ,
शिव शंकर के राज दुलारे,
आके दर्शन दिखा जाओ,
हे जगवंदन गौरी नंदन,
नाथ गजानन आ जाओ।।


हे नाथ गजानन आ जाओ HE NATH GAJANAN AA JAO JYOTI TIWARI गणेश भगवान का सबसे प्यारा भजन

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post