सुनलो बाबा बजरंगी मैं कैसे तुझे रिझाऊँ

सुनलो बाबा बजरंगी मैं कैसे तुझे रिझाऊँ भजन

राम सियाराम, सियाराम सियाराम,
राम सियाराम, सियाराम सियाराम,
सुनलो बाबा बजरंगी,
मैं कैसे तुझे रिझाऊँ,
चरणों में मुझे बिठा लो,
मैं तुमसे इतना चाहूँ,
राम सियाराम, सियाराम सियाराम,
राम सियाराम, सियाराम सियाराम।

इस जग में भटक रहा हूँ,
मैं दर दर मारा मारा,
फिर तेरे दर पर आकर,
मुझको है मिला सहारा,
उपकार किये तुम इतने,
मैं कैसे तुझे गिनाऊँ,
चरणों में मुझे बिठा लो,
मैं तुमसे इतना चाहूँ,
सुनलो बाबा बजरंगी,
मैं कैसे तुझे रिझाऊँ,
चरणों में मुझे बिठा लो,
मैं तुमसे इतना चाहूँ,
राम सियाराम, सियाराम सियाराम,
राम सियाराम, सियाराम सियाराम।

कोई खीर चूरमा लावे,
कोई सवामणि करवावे,
कोई छप्पन भोग लगा कर,
मेरे बाबा तुझे रिझावे,
मैं तो निर्धन हूँ बाबा,
दो आंसू ही भेंट चढ़ाऊँ,
चरणों में मुझे बिठा लो,
मैं तुमसे इतना चाहूँ,
सुन लो बाबा बजरंगी,
मैं कैसे तुझे रिझाऊँ,
चरणों में मुझे बिठा लो,
मैं तुमसे इतना चाहूँ,
राम सियाराम, सियाराम सियाराम,
राम सियाराम, सियाराम सियाराम।

हो संकट मोचन तुम ही,
संकट से मुझे उबारों,
आये दर दीन दुखी को,
भव सागर से तुम तारों,
दीपक दरबार में तेरे,
आकर के प्रभु जगाऊँ,
चरणों में मुझे बिठा लो,
मैं तुमसे इतना चाहूँ
सुन लो बाबा बजरंगी,
मैं कैसे तुझे रिझाऊँ,
चरणों में मुझे बिठा लो,
मैं तुमसे इतना चाहूँ,
राम सियाराम, सियाराम सियाराम,
राम सियाराम, सियाराम सियाराम। 
 

सुनलो बाबा बजरंगी | Sunlo Baba Bajrangi | Latest Hanuman JI Bhajan | by Deepak Kaushik ( full HD)

Raam Siyaaraam, Siyaaraam Siyaaraam,
Raam Siyaaraam, Siyaaraam Siyaaraam,
Sunalo Baaba Bajarangi,
Main Kaise Tujhe Rijhaun,
Charanon Mein Mujhe Bitha Lo,
Main Tumase Itana Chaahun,
Raam Siyaaraam, Siyaaraam Siyaaraam,
Raam Siyaaraam, Siyaaraam Siyaaraam.

Next Post Previous Post