माँ शारदा भवानी बैठी है देखो कैसे भजन
(मुखड़ा)
माँ शारदा भवानी,
बैठी है, देखो कैसे,
मैया सजी है ऐसे,
दुल्हन बनी हो जैसे।
माँ शारदा भवानी,
बैठी है, देखो कैसे।।
(अंतरा 1)
हाथों में चूड़ी चमके,
माथे में बिंदिया दमके,
कानों में बाली लटके,
बालों में गजरा महके।
लहराए केश ऐसे,
काली घटा के जैसे,
मैया सजी है ऐसे,
दुल्हन बनी हो जैसे।।
(अंतरा 2)
हीरों जड़ी है नथनी,
सोने की पहने ककनी,
पाँव में पहने मुंदरी,
ओढ़े है लाल चुनरी।
चेहरा चमक रहा है,
पूनम के चाँद जैसे,
मैया सजी है ऐसे,
दुल्हन बनी हो जैसे।।
(अंतरा 3)
पाँव में है महावर,
पायल है घुँघरू वाली,
आँखें हैं काली-काली,
होठों पे लाल लाली।
माँ के नयन हैं ऐसे,
खिलते कमल हो जैसे,
मैया सजी है ऐसे,
दुल्हन बनी हो जैसे।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)
माँ शारदा भवानी,
बैठी है, देखो कैसे,
मैया सजी है ऐसे,
दुल्हन बनी हो जैसे।
माँ शारदा भवानी,
बैठी है, देखो कैसे।।
माँ शारदा भवानी बैठी है | 2017 Latest Sharde Mata Bhajan | Chaya Jain | Natraj Cassette Barhi
Album :- Mano To Main Devi Maa Hu
Song :- Maa Sharda Bhawani Baithi Hai
Singer :- Chhaya Jain
Writer :- Chhaya Jain