गौरी के लाल सुनो कबसे तुझे याद करे भजन
गौरी के लाल सुनो कबसे तुझे याद करे भजन
गौरी के लाल सुनो,
कि कब से तुझे याद करे,
कीर्तन में आ जाओ,
हाय कीर्तन में आ जाओ,
ये तुमसे फरियाद करे,
गौरी के लाल सुनो,
कि कब से तुझे याद करे।।
तुझको मनाऊं देवा,
कब से बुलाऊं,
अपनी पलके बिछाऊं,
अब तो आजा,
गिरिजा के प्यारे,
बाबा शिव के दुलारे,
आ जा तुझको
पुकारे गणराजा,
तुम बिन कौन बता,
जो आ के पूरे काज करे,
गौरी के लाल सुनो,
कि कब से तुझे याद करे।।
कृपा दिखा दे,
सारे विघ्न हटा दे,
हमको दर्शन दिखा दे,
मेरे दाता,
आंगन बुहारूं,
तेरा रस्ता निहारूं,
तोसे अर्जी गुजारूं,
ओ विधाता,
दूजा ना तेरे सिवा,
जो सर पे मेरे हाथ धरे,
गौरी के लाल सुनो,
कि कब से तुझे याद करे।।
घर को सजा के,
देवा आंगन महका के,
तेरी ज्योत जगा के,
हम बुलाएं,
नारियल चढ़ा के,
तेरे भोग लगा के,
तेरी महिमा को,
गाके हम सुनाएं,
हर्ष ना देरी करो,
विनती ये तेरा दास करे,
गौरी के लाल सुनो,
कि कब से तुझे याद करे।।
गौरी के लाल सुनो,
कि कब से तुझे याद करे,
कीर्तन में आ जाओ,
हाय कीर्तन में आ जाओ,
ये तुमसे फरियाद करे,
गौरी के लाल सुनो,
कि कब से तुझे याद करे।।
कि कब से तुझे याद करे,
कीर्तन में आ जाओ,
हाय कीर्तन में आ जाओ,
ये तुमसे फरियाद करे,
गौरी के लाल सुनो,
कि कब से तुझे याद करे।।
तुझको मनाऊं देवा,
कब से बुलाऊं,
अपनी पलके बिछाऊं,
अब तो आजा,
गिरिजा के प्यारे,
बाबा शिव के दुलारे,
आ जा तुझको
पुकारे गणराजा,
तुम बिन कौन बता,
जो आ के पूरे काज करे,
गौरी के लाल सुनो,
कि कब से तुझे याद करे।।
कृपा दिखा दे,
सारे विघ्न हटा दे,
हमको दर्शन दिखा दे,
मेरे दाता,
आंगन बुहारूं,
तेरा रस्ता निहारूं,
तोसे अर्जी गुजारूं,
ओ विधाता,
दूजा ना तेरे सिवा,
जो सर पे मेरे हाथ धरे,
गौरी के लाल सुनो,
कि कब से तुझे याद करे।।
घर को सजा के,
देवा आंगन महका के,
तेरी ज्योत जगा के,
हम बुलाएं,
नारियल चढ़ा के,
तेरे भोग लगा के,
तेरी महिमा को,
गाके हम सुनाएं,
हर्ष ना देरी करो,
विनती ये तेरा दास करे,
गौरी के लाल सुनो,
कि कब से तुझे याद करे।।
गौरी के लाल सुनो,
कि कब से तुझे याद करे,
कीर्तन में आ जाओ,
हाय कीर्तन में आ जाओ,
ये तुमसे फरियाद करे,
गौरी के लाल सुनो,
कि कब से तुझे याद करे।।
Gauri Ke Laal Suno | Gauri Sut Ganraj Padharo by Mukesh Bagda Lord Ganesh Bhajan Hindi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
