अऊत हिंदी मीनिंग अर्थ मतलब
अऊत
राजस्थानी भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ निपूता, पुत्रविहीन, अपुत्र,
बिना पुत्र का, निःसंतान, निपूता होता है। अतः जिसे पुत्र या संतान ना हो,
जो निःसंतान हो उसे राजस्थानी भाषा में अऊत कहा जाता है। इसे राजस्थानी
भाषा में निपूतो और कपूतो भी कहा जाता है। यह विशेषण है।
अऊत राजस्थानी भाषा का शब्द है जिसके निम्न उदाहरण हैं, आइये इस शब्द को उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।
यह ताकौं निस्तारिहै,
उनते जाइ अऊत
गये हुये माँगन कौ पूत ।
यहु फल दीनौ सती अऊत
धन्य सों माता सुंदरी, जिन जाया वैष्णव पूत ।
राम सुमिरि निर्भय भया, और सब गया अऊत