रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति भजन
रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम गणपति भजन
रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सिर को,
नमन कर दिया,
आंखें ऊपर उठीं, तेरे दर्शन हुए,
तेरे दर्शन ने जीवन,
सफल कर दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सिर को,
नमन कर दिया।।
विघ्न हरते हो,
तुम सारे संसार के,
तुमको जो भी पुकारे,
प्रभु प्यार से,
तुमको जो भी पुकारे,
देवा प्यार से,
सारे देवों में पहले,
ही पूजा तुम्हें,
आज देवों ने तुमको,
नमन कर दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सिर को,
नमन कर दिया।।
ज्ञान देने को तुम,
ज्ञानी हो मोरया,
रोकी लक्ष्मण पे रखना,
सदा तुम दया,
तेरी कृपा कपूर पे,
है मोरया,
जो न माँगा था बाप्पा,
वो तूने दे दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सिर को,
नमन कर दिया।।
रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सिर को,
नमन कर दिया,
आंखें ऊपर उठीं, तेरे दर्शन हुए,
तेरे दर्शन ने जीवन,
सफल कर दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सिर को,
नमन कर दिया।।
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सिर को,
नमन कर दिया,
आंखें ऊपर उठीं, तेरे दर्शन हुए,
तेरे दर्शन ने जीवन,
सफल कर दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सिर को,
नमन कर दिया।।
विघ्न हरते हो,
तुम सारे संसार के,
तुमको जो भी पुकारे,
प्रभु प्यार से,
तुमको जो भी पुकारे,
देवा प्यार से,
सारे देवों में पहले,
ही पूजा तुम्हें,
आज देवों ने तुमको,
नमन कर दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सिर को,
नमन कर दिया।।
ज्ञान देने को तुम,
ज्ञानी हो मोरया,
रोकी लक्ष्मण पे रखना,
सदा तुम दया,
तेरी कृपा कपूर पे,
है मोरया,
जो न माँगा था बाप्पा,
वो तूने दे दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सिर को,
नमन कर दिया।।
रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सिर को,
नमन कर दिया,
आंखें ऊपर उठीं, तेरे दर्शन हुए,
तेरे दर्शन ने जीवन,
सफल कर दिया,
रिद्धि सिद्धि के दाता हो,
तुम गणपति,
तेरे चरणों में सिर को,
नमन कर दिया।।
Mere Rashke Qamar Ganpati Song Riddi Siddi Ke Datta Kamlesh Kapoor #kamleshkapoor #ganpati #2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
