चरण शरण में आया है ये दास तुम्हारा गणेश जी

चरण शरण में आया है ये दास तुम्हारा गणेश जी

चरण शरण में आया है,
ये दास तुम्हारा,
ये दास तुम्हारा,
दीन बंधु, दीनों के रक्षक,
जग में नाम तुम्हारा।।

रिद्धि सिद्धि के दाता,
पहले तुम्हें मनाए,
सब देवों में पहले,
तुम ही पूजे जाए,
गिरिजा छैयाँ,
गिरिजा नंदन,
जग में नाम तुम्हारा,
चरण शरण में आया है,
ये दास तुम्हारा,
ये दास तुम्हारा।।

हे लम्बोदर देवा,
मूषक तेरी सवारी,
गणपति बप्पा बोले,
तुमको दुनिया सारी,
लड्डुवन का है भोग प्रभु जी,
तुमको सबसे प्यारा,
चरण शरण में आया है,
ये दास तुम्हारा,
ये दास तुम्हारा।।

जग में तुम बिन कोई,
काम नहीं शुभ होते,
बिगड़े काम बनाते,
जब तुम मौज में होते,
मेरी भी तुम बिगड़ी बना दो,
हे जग पालनहारा,
चरण शरण में आया है,
ये दास तुम्हारा,
ये दास तुम्हारा।।

चरण शरण में आया है,
ये दास तुम्हारा,
ये दास तुम्हारा,
दीन बंधु, दीनों के रक्षक,
जग में नाम तुम्हारा।।


विघ्न विनाशक नाम है तुम्हारा गणराज तुम्हारा।Vighan vinashak naam hain tumhara bhajan #pradeep mishra

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post