आओ गौरी के लाल पधारो भजन
आओ गौरी के लाल पधारो भजन
आओ गौरी के लाल पधारो,मंगल कारज की बेला है,
मंगल कारज की बेला है,
आपके ध्यान की बेला है,
आओ सिद्धि विनायक पधारो,
भक्तों का लगा आज मेला है,
आओ गौरी के लाल पधारो,
मंगल कारज की बेला है।
सबसे पहले ध्यान तुम्हारा,
धरम करम में होता है
श्रद्धा से जो करे वंदना,
हर कारज सिद्ध होता है,
अब हम पर भी थोड़ी दया कर,
दो विघ्नो ने आकर घेरा है,
आओ गौरी के लाल पधारो,
मंगल कारज की बेला है।
सबके बिगड़े काज संवारो,
अन्न धन के भण्डार भरो,
आये शरण में प्रभु तुम्हारी,
हम सबका उद्धार करो
भक्तों के भाग्य विधाता,
तूने अजब रचाई लीला है,
आओ गौरी के लाल पधारो,
मंगल कारज की बेला है।
गज मुझ सुन्दर रुप है,
अद्भुत महिमा तेरी भारी है,
सबका किया कल्याण,
ओ बाप्पा आज हमारी बारी है,
प्रभु साथ निभाओ आकर के,
तेरा आनंद कबसे अकेला है,
आओ गौरी के लाल पधारो,
मंगल कारज की बेला है।
आओ गौरी के लाल पधारो,
मंगल कारज की बेला है,
मंगल कारज की बेला है,
आपके ध्यान की बेला है,
आओ सिद्धि विनायक पधारो,
भक्तों का लगा आज मेला है,
आओ गौरी के लाल पधारो,
मंगल कारज की बेला है।
भजन श्रेणी : Category : Shri Ganesh Bhajan (Ganesh Chaturthi Bhajan) गणेश भजन
Ganesh Chaturthi 2021 |आओ गौरी के लाल पधारो | AAo Gauri Ke Lal Padharo| Anand Kashyap | Lord Ganesha
Aao Gauri Ke Laal Padhaaro,
Mangal Kaaraj Ki Bela Hai,
Mangal Kaaraj Ki Bela Hai,
Aapake Dhyaan Ki Bela Hai,
Aao Siddhi Vinaayak Padhaaro,
Bhakton Ka Laga Aaj Mela Hai,
Aao Gauri Ke Laal Padhaaro,
Mangal Kaaraj Ki Bela Hai.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।