बैठा है जहाँ पे लखदातार

बैठा है जहाँ पे लखदातार लिरिक्स Baitha Hai Jaha Pe Lakhdatar

खाटू में देखो, जहाँ जिस ओर,
भजनों को सुन मन, भाव विभोर,
प्रेम की है छाई, घटा घनघोर,
सांवरे को मन जो बसाये,
कभी ना दुःख पाए,
ये खाटू वाला उसके संग हो जाए,
पावन है कितना वो तोरण द्वार,
बैठा है जहाँ पे लखदातार।

आता है जो भी यहाँ एक बार,
बाबा की धरती से हो जाता है प्यार,
इस माटी की महिमा अपार,
इसको अपने माथे जो लगाए,
बड़ा ही सुख पाए,
तो उसकी साड़ी विपदाएं टल जाएँ,
होता है यहाँ पे बेडा पार,
बैठा है जहाँ पे लखदातार,
पावन है कितना वो तोरण द्वार,
बैठा है जहाँ पे लखदातार।

होता है आके यहाँ एहसास,
सांवरा करेगा पूरी हर आस,
करना पड़ेगा तुझे विश्वास,
बाबा को जो दीवाना हो जाए,
प्रेमी का प्रेम पाए,
वो पागल इसका निराला कहलाये,
खाटू में ऐसा है चमत्कार
बैठा है जहाँ पे लखदातार,
पावन है कितना वो तोरण द्वार,
बैठा है जहाँ पे लखदातार।

खाटू में जो पहली बार आये
आते ही सुख पाए फिर मन की,
सारी चिंताएं मिट जाएँ,
खाटू में ऐसा है चमत्कार,
बैठा है जहाँ पे लखदातार,
पावन है कितना वो तोरण द्वार,
बैठा है जहाँ पे लखदातार।

खाटू में देखो, जहाँ जिस ओर,
भजनों को सुन मन, भाव विभोर,
प्रेम की है छाई, घटा घनघोर,
सांवरे को मन जो बसाये,
कभी ना दुःख पाए,
ये खाटू वाला उसके संग हो जाए,
पावन है कितना वो तोरण द्वार,
बैठा है जहाँ पे लखदातार।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन

बैठा है जहाँ पे लखदातार | Baitha Hai Jahan Pe Lakhdatar | Shyam Bhajan by Neeraj Nirala Yadav-

Khaatu Mein Dekho, Jahaan Jis Or,
Bhajanon Ko Sun Man, Bhaav Vibhor,
Prem Ki Hai Chhai, Ghata Ghanaghor,
Saanvare Ko Man Jo Basaaye,
Kabhi Na Duhkh Pae,
Ye Khaatu Vaala Usake Sang Ho Jae,
Paavan Hai Kitana Vo Toran Dvaar,
Baitha Hai Jahaan Pe Lakhadaataar.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post