बरसाने प्रगटी राधा प्यारी बरसाने लिरिक्स

बरसाने प्रगटी राधा प्यारी बरसाने

बरसाने प्रगटी, राधा प्यारी,
बरसाने,
प्रगट भई राधा,
हमारी प्यारी राधा,
प्रगटी राधा प्यारी,
बरसाने,
बरसाने प्रगटी, राधा प्यारी,
बरसाने।

खिल गया मन,
खिल गई मन खुशियां,
झूम नाँच रही,
मिल सब सखियाँ,
झूमों झूमों नाँचो गाओ,
जय हो राधा रानी की,
जय हो राधा रानी की,
मेरी महारानी की,
जाएं बार बार सखी,
बलिहारी, बरसाने,
बरसाने प्रगटी, राधा प्यारी,
बरसाने।

सजे सगरे गलियां चौबारे,
आनंद के बह रहे फुवारे,
झूमों झूमों नाँचो गाओ,
जय हो राधा रानी की,
जय हो राधा रानी की,
मेरी महारानी की,
छँटा बरसाने की,
जग से न्यारी, बरसाने,
बरसाने प्रगटी, राधा प्यारी,
बरसाने।

ढांढ ढांढन आए,
लेन बधाई,
भानु कीरत ने बधाई लुटाई,
झूमों झूमों नाँचो गाओ,
जय हो राधा रानी की,
जय हो राधा रानी की,
मेरी महारानी की,
बाँटे हीरे माणिक,
भर भर थारी,  बरसाने,
बरसाने प्रगटी, राधा प्यारी,
बरसाने।

बरसाने बजे ढोल नगाड़े,
गोपाली संग पागल हुए सारे,
झूमों झूमों नाँचो गाओ,
जय हो राधा रानी की,
जय हो राधा रानी की,
मेरी महारानी की,
भगवत त्रिलोकी के,
दुःख भारी, बरसाने,
बरसाने प्रगटी, राधा प्यारी,
बरसाने।

बरसाने प्रगटी, राधा प्यारी,
बरसाने,
प्रगट भई राधा,
हमारी प्यारी राधा,
प्रगटी राधा प्यारी,
बरसाने,
बरसाने प्रगटी, राधा प्यारी,
बरसाने।

भजन श्रेणी : राधा कृष्णा भजन
भजन श्रेणी : श्री राधेरानी भजन

बरसाने प्रगटी राधा प्यारी बरसाने

Barasaane,
Pragat Bhi Raadha,
Hamaari Pyaari Raadha,
Pragati Raadha Pyaari,
Barasaane,
Barasaane Pragati, Raadha Pyaari,
Barasaane.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post