हे राधा रानी मत जइयो तुम दूर

हे राधा रानी मत जइयो तुम दूर

हे राधा रानी, मत जइयो तुम दूर,
हे राधा रानी, मत जइयो तुम दूर,
हे राधा रानी मत जइयो तुम दूर,
मेरी लाड़ली प्यारी मत जइयो तुम दूर,
तुम हो परम उदार स्वामिनी,
कर दो क्षमा कसूर,
मेरी लाड़ली प्यारी मत जइयो तुम दूर,
हे राधा रानी, मत जइयो तुम दूर,
हे राधा रानी, मत जइयो तुम दूर।

एक झलक की आस स्वामिनी बरसाने ले आई,
तेरी कृपा कोर से दिल में बजने लगी शहनाई,
उसी कृपा की एक कोर से करती रहो मोहे चूर,
मेरी लाड़ली प्यारी मत जइयो तुम दूर,
हे राधा रानी, मत जइयो तुम दूर,
हे राधा रानी, मत जइयो तुम दूर।

तुम तो मेरी भोरी स्वामिनी मैं विषयन की मारी,
पतित उधारक हे अघनाशनी अब है मेरी बारी,
रहे बरसता सब पर राधे तेरा कृपा कोष भरपूर,
मेरी लाड़ली प्यारी मत जइयो तुम दूर,
हे राधा रानी, मत जइयो तुम दूर,
हे राधा रानी, मत जइयो तुम दूर।

मन ना भटके चित ना चटके वाणी में रस भर दो,
वास दो गेहवरवन की कुञ्ज में और गति सब हर लो
रवि रंगीली सखी बने फिर श्री राधे मेरी मूल,
मेरी लाड़ली प्यारी मत जइयो तुम दूर,
हे राधा रानी, मत जइयो तुम दूर,
हे राधा रानी, मत जइयो तुम दूर।

भजन श्रेणी : श्री राधेरानी भजन

हे राधा रानी मत जइयो तुम दूर !! श्री भक्तमाल कथा पार्ट 6 !! वृन्दावन !! 26.4.2018 !! बृज भाव

Hey Radha Raani, Mat Jaiyo Tum Dur,
Hey Radha Raani, Mat Jaiyo Tum Dur,
Hey Radha Raani Mat Jaiyo Tum Dur,
Meri Laadali Pyaari Mat Jaiyo Tum Dur,
Tum Ho Param Udaar Svaamini,
Kar Do Kshama Kasur,
Meri Laadali Pyaari Mat Jaiyo Tum Dur,
Hey Radha Raani, Mat Jaiyo Tum Dur,
Hey Radha Raani, Mat Jaiyo Tum Dur.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post