इलाही नाम का सौदा कमाले जिस का जी चाहे

इलाही नाम का सौदा कमाले जिस का जी चाहे

इलाही नाम का ये सौदा कमाले,
जिस का जी चाहे,
कमा ले जिसका जी चाहे,
कमा ले जिसका जी चाहे,
इलाही नाम का सौदा कमाले,
जिस का जी चाहे।

देख कर दुनियां का धंधा,
तेरा दिल हो रहा गन्दा,
लगा हरी नाम का साबुन,
धुला ले जिसका दिल चाहे,
इलाही नाम का सौदा कमाले,
जिस का जी चाहे।

होवे जब पाक दिल तेरा,
मिले सतगुरु तुझे रजवा,
रंगे फिर आप रंग तुझको,
रंगा ले जिसका दिल चाहे,
इलाही नाम का सौदा कमाले,
जिस का जी चाहे।

चढ़े जब ज्ञान रंग पक्का,
ना जा फिर द्वारका मक्का,
है दिल में दिलबर का दर्शन,
करा ले जिसका दिल चाहे,
इलाही नाम का सौदा कमाले,
जिस का जी चाहे।

लखो सब घट घट में वो ही,
तेरा ही निज स्वरुप है सोही,
अचलराम दुई का है पर्दा,
हटा ले जिसका दिल चाहे,
इलाही नाम का सौदा कमाले,
जिस का जी चाहे।

इलाही नाम का ये सौदा कमाले,
जिस का जी चाहे,
कमा ले जिसका जी चाहे,
कमा ले जिसका जी चाहे,
इलाही नाम का सौदा कमाले,
जिस का जी चाहे।

भजन श्रेणी : राजस्थानी भजन Rajasthani Bhajan (Marwadi Bhajan)

गुरु वाणी इलाही नाम का सौदा

Ilaahi Naam Ka Ye Sauda Kamaale,
Jis Ka Ji Chaahe,
Kama Le Jisaka Ji Chaahe,
Kama Le Jisaka Ji Chaahe,
Ilaahi Naam Ka Sauda Kamaale,
Jis Ka Ji Chaahe.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post