माँ शारदे वर दे हमें तेरे चरण का प्यार दे भजन

माँ शारदे वर दे हमें तेरे चरण का प्यार दे भजन

(मुखड़ा)
मां शारदे वर दे हमें,
तेरे चरण का प्यार दे,
भवबंध के तूफान से,
माता तू हमको तार दे।।

(अंतरा)
हंसासिनी पद्मासिनी,
हे वीणावादिनि शारदे,
शुभ्र वस्त्र धारिणि मां हमें,
वरदान दे मां शारदे।।

(अंतरा)
काट दे अज्ञान को,
मन में तेरा ही प्रकाश हो,
और हर हृदय में ध्यान तेरा,
मान दे, सम्मान दे।।

(अंतरा)
सरस्वती मां तेरे बालक,
विनति करें कर जोड़ कर,
दीजे हमें सद्बुद्धि माता,
आज अपने द्वार से।।

(पुनरावृति)
मां शारदे वर दे हमें,
तेरे चरण का प्यार दे,
भवबंध के तूफान से,
माता तू हमको तार दे।।
 


बसंत पंचमी स्पेशल !! Sharde Maa Vandna !! माँ शारदे वर दे हमें !! Ravi Gupta, Sana Gard
Next Post Previous Post