इसे मिट्टी मे ना घोल रे, अभी जो मिला है फ़िर ना मिलेगा, कभी नहीं, कभी नहीं, कभी नहीं रे, राम नाम तू बोल रे, इस तन को राम में घोल अभी जो मिला है फिर ना मिलेगा, कभी नहीं, कभी नहीं, कभी नहीं रे, जय राम, मेरे राम।
तू सत्संग में जाया कर, गीत प्रभु के गाया कर,
साँझ सवेरे बैठ के बन्दे, मन की प्रभु को बताया कर, अभी जो मिला है फिर ना मिलेगा, कभी नहीं, कभी नहीं, कभी नहीं रे।
तू है बुलबुला पानी का, मत कर जोर जवानी का, समझ समझ के कदम रखो, पता नही ज़िन्दगानी का, सबसे मीठा बोल रै, इस तन को राम में घोल रे, अभी जो मिला है फिर ना मिलेगा, कभी नहीं, कभी नहीं, कभी नहीं रे।
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
मतलब का संसार है, इसका क्या ऐतबार है, ये झूठा सपना है, फूल नहीं अंगार है, मन की आँखें खोल रे, इस तन को राम में घोल रे, अभी जो मिला है फिर ना मिलेगा, कभी नहीं, कभी नहीं, कभी नहीं रे।
मानुष जनम अनमोल रे, इसे मिट्टी मे ना घोल रे, अभी जो मिला है फ़िर ना मिलेगा,
कभी नहीं, कभी नहीं, कभी नहीं रे, राम नाम तू बोल रे, इस तन को राम में घोल अभी जो मिला है फिर ना मिलेगा, कभी नहीं, कभी नहीं, कभी नहीं रे, जय राम, मेरे राम।
Manus Janam Anmool Re | Cover Song | मानुष जन्म अनमोल रे | Sourav Sharma l Jogan Music
Maanush Janam Anamol Re, Ise Mitti Me Na Ghol Re, Abhi Jo Mila Hai Fir Na Milega, Kabhi Nahin, Kabhi Nahin, Kabhi Nahin Re, Raam Naam Tu Bol Re, Is Tan Ko Raam Mein Ghol Abhi Jo Mila Hai Phir Na Milega, Kabhi Nahin, Kabhi Nahin, Kabhi Nahin Re, Jay Raam, Mere Raam.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।