श्याम हमारी पूजा अर्चन कृपा कर स्वीकार
श्याम हमारी पूजा अर्चन कृपा कर स्वीकार करो
श्याम हमारी पूजा अर्चन,कृपा कर स्वीकार करो,
भगवन मेरे दर पे तेरे आये हैं,
हम उद्धार करो।
ना पूजा का थाल सांवरे,
ना अक्षत ना चंदन है,
मौन खड़ा कर जोड़ निहारुं,
अंतर्मन हरि वंदन है,
श्रद्धा सुमन नीर नयनों के हैं,
हे मालिक स्वीकार करो,
श्याम हमारी पूजा अर्चन,
कृपा कर स्वीकार करो।
मन मंदिर में ठाकुर बस जा,
दर्शन पाऊं जी भर के,
करले अरज कबूल सांवरा,
जाना ना कभी तज कर के,
नित तेरा गुणगान करू मैं,
सपनो को साकार करो,
श्याम हमारी पूजा अर्चन,
कृपा कर स्वीकार करो।
बंशी की वो मधुर रागनी,
आकर श्याम सुना जाओ,
व्याकुल हैं प्रभु प्राण हमारे,
आकर धीर बँधा जाओं,
नंदू के नन्दलाल कृपा कर,
दे दर्शन सब पीर हरो,
श्याम हमारी पूजा अर्चन,
कृपा कर स्वीकार करो।
श्याम हमारी पूजा अर्चन,
कृपा कर स्वीकार करो,
भगवन मेरे दर पे तेरे आये हैं,
हम उद्धार करो।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
Shyam Hamari Pooja Archan
Shyaam Hamaari Puja Archan,
Krpa Kar Svikaar Karo,
Bhagavan Mere Dar Pe Tere Aaye Hain,
Ham Uddhaar Karo.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Krpa Kar Svikaar Karo,
Bhagavan Mere Dar Pe Tere Aaye Hain,
Ham Uddhaar Karo.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page