तू इतना दूर क्यों है श्याम लिरिक्स Tu Itana Door Kyo Hai
तू इतना दूर क्यों है श्याम, बता नाराज़ क्यों है श्याम, मैं तेरा लाडला हूँ, गले मुझको लगा ले श्याम, ओ श्याम, प्यारे श्याम, ओ श्याम, मेरे श्याम।
तेरे चरणों को छूने को, मेरी बइयाँ तरसती है, तेरे दर्शन को पाने को, मेरी अँखियाँ तरसती है,
हालातों से हारा हूँ मैं, अकेला हो गया हूँ मैं, मैं तेरा हूँ बुला ले श्याम, गले मुझको लगा ले श्याम, ओ श्याम, प्यारे श्याम, ओ श्याम, मेरे श्याम।
सुना है तेरे भक्तों से, के हारे का साथी तू, बुलाता हूँ तुझे आजा, अकेला हो गया हूँ मैं,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
ये दीवारें गिरा दे अब, झलक अपनी दिखा दे श्याम, मैं तेरा लाडला हूँ, गले मुझको लगा ले श्याम, गले मुझको लगा ले श्याम, ओ श्याम, प्यारे श्याम, ओ श्याम, मेरे श्याम।
तेरे चरणों में जीवन है, तू हर हारे का साथी है, हर एक भगवान की सूरत,
मेरे श्याम की सूरत है, मेरी पूजा तेरा दर्शन, तेरी सेवा मेरा जीवन, मैं तेरा लाडला हूँ, गले मुझको लगा ले श्याम, गले मुझको लगा ले श्याम, ओ श्याम, प्यारे श्याम, ओ श्याम, मेरे श्याम।
तू इतना दूर क्या है श्याम | श्याम जी का दिल छू जाने वाला भजन | Pooja Tomar @Saawariya
Tu Itana Dur Kyon Hai Shyaam, Bata Naaraaz Kyon Hai Shyaam, Main Tera Laadala Hun, Gale Mujhako Laga Le Shyaam, O Shyaam, Pyaare Shyaam, O Shyaam, Mere Shyaam.