आईं है मैया अंगनवा हमारे
गाओ रे, झूमों रे, नाँचों रे गाओं,
आईं है मैया अंगनवा हमारे,
झूम झूम के, नाँचों झूम झूम के,
झूम झूम के गाओं झूम झूम के।
सिंघा पे बैठी आई भवानी,
करने हमारे अंगनवा मेहमानी,
दर्शन से नैया लगेगी किनारे,
झूम झूम के गाओ झूम झूम के,
झूम झूम के नाचो झूम झूम के।
हाथो में मेहँदी लगे है सुहानी,
हीरा जड़ी मुंदरी पहनें भवानी,
नाना रतन मैया ने अंग धारे,
झूम झूम के, नाँचों झूम झूम के,
झूम झूम के गाओं झूम झूम के।
आँखों में काजल है, होठों पे लाली,
माथे में बिंदिया सजाये भवानी,
बालों में गजरा मैया सोहे तुम्हारे,
झूम झूम के, नाँचों झूम झूम के,
झूम झूम के गाओं झूम झूम के।
कानो में बाला, गले फूल माला,
कमर में डोरा है पहने भवानी,
लाल लाल चुनरी में मीना सितारे,
झूम झूम के, नाँचों झूम झूम के,
झूम झूम के गाओं झूम झूम के।
घर घर के अंगना डले माँ के पलना,
चंदन के पलना में झूले भवानी,
दर्शन कर मैया के राजेन्द्र ना हारे,
झूम झूम के, नाँचों झूम झूम के,
झूम झूम के गाओं झूम झूम के।
गाओ रे, झूमों रे, नाँचों रे गाओं,
आईं है मैया अंगनवा हमारे,
झूम झूम के, नाँचों झूम झूम के,
झूम झूम के गाओं झूम झूम के।