इक बार नजर तू करदे, मेरी और हे खाटू वाले, बाबा गुम हो गयी चाबी, लगे हैं तकदीर में ताले, जय श्री श्याम, मेरे श्याम, जय श्री श्याम, मेरे श्याम।
मैं पहली बार हूँ आयी, चौखट पे तेरी हे दाता, तू आज जोड़ ले बाबा, जन्मो जन्मो का नाता, बांहे फैलाके अपनी, तू मुझको गले लगाले, बाबा गुम हो गयी चाबी, लगे हैं तकदीर में ताले, जय श्री श्याम, मेरे श्याम, जय श्री श्याम, मेरे श्याम।
सारी दुनियाँ मैंने देखी, तुझसा दातार ना देखा, बाबा तेरे भक्तो में कोई, लाचार ना देखा, परिवार समेत हैं बाबा, हम सब है तेरे हवाले, बाबा गुम हो गयी चाबी, लगे हैं तकदीर में ताले, जय श्री श्याम, मेरे श्याम, जय श्री श्याम, मेरे श्याम।
दीदार हो गया तेरा, अब कोई फ़िक्र नहीं हैं, किसी और का अब मेरे मुख पे, बाबा कोई ज़िकर नहीं है, सुखदेव की हर राहों में, तूने पल पल किये उजाले, बाबा गुम हो गयी चाबी, लगे हैं तकदीर में ताले, जय श्री श्याम, मेरे श्याम, जय श्री श्याम, मेरे श्याम।
इक बार नजर तू करदे, मेरी और हे खाटू वाले, बाबा गुम हो गयी चाबी, लगे हैं तकदीर में ताले, जय श्री श्याम, मेरे श्याम, जय श्री श्याम, मेरे श्याम।
एक बार नजर तू करदे | श्याम जी का दिल छू जाने वाला भजन | Anjana Arya new Song
Ik Baar Najar Tu Karade, Meri Aur He Khaatu Vaale, Baaba Gum Ho Gayi Chaabi, Lage Hain Takadir Mein Taale, Jay Shri Shyaam, Mere Shyaam, Jay Shri Shyaam, Mere Shyaam. ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। Click Here To Visit Home Page