आये तेरे नवरात्रे मैया आए तेरे नवरात्रे

आये तेरे नवरात्रे मैया आए तेरे नवरात्रे

आये तेरे नवरात्रे मैया,
आए तेरे नवरात्रे,
कंजका पूजूँ ज्योत जगाऊँ,
रोज़ करूँ जगराते मैया,
आये तेरे नवरात्रे मैया,
आए तेरे नवरात्रे।

पहले नवरात्री खेतेरी बीजूं,
धुप और दीप जलाऊँ,
उसमें मैं गणपति की मैया,
गौरी के दर्शन पाऊँ,
कर दे कृपा दे हरियाली,
ख़ुशहाली महारानी,
अन्न धन जीवन के सुख सारे,
तेरे द्वार से पाऊं,
आये तेरे नवरात्रे मैया,
आए तेरे नवरात्रे।

दूजे नवरात्रे लक्ष्मी माँ के,
चरणों में शीश झुकाऊँ,
तीजे महाकाली महारानी,
दाती के गुण गाऊं,
चौथे नवरात्रे चिंतपूर्णी,
मैया के सम्मुख जाके,
छोड़ के चिंता भरूं चौकियां,
पूजा नियम निभाउँ,
आये तेरे नवरात्रे मैया,
आए तेरे नवरात्रे।

पांचवे नवरात्रे कांगड़े वाली,
वर देवे वरदानी,
छठे नवरात्रे ज्वाला ज्योती,
जल में जले कल्याणी,
सातवी सारे जगत की दाती,
अग्नि पवन की मालिक,
द्वार दया के खोल के बैठी,
मैया वैष्णो रानी,
आये तेरे नवरात्रे मैया,
आए तेरे नवरात्रे।

रखे व्रत तेरी याद में मैया,
तेरी महिमा गाई,
ख़ुशियाँ लेकर हर एक घर में,
दुर्गा अष्टमी आई,
कन्या रूप में कल्याणी का,
सबने दर्शन पाया,
अष्टभुजी जगजानी माँ ने,
सबकी प्यास बुझाई,
आये तेरे नवरात्रे मैया, आये तेरे नवरात्रे,
कंजका पूजूं ज्योत जगाऊ,
रोज़ करूँ जगराते मैया,
आये तेरे नवरात्रे मैया,
आए तेरे नवरात्रे।

 

नवरात्रि Special आये तेरे नवरात्रे Subtitles Aaye Tere Navratre Maiya, ANURADHA PAUDWAL, Devi Bhajan

Aaye Tere Navaraatre Maiya,
Aae Tere Navaraatre,
Kanjaka Pujun Jyot Jagaun,
Roz Karun Jagaraate Maiya,
Aaye Tere Navaraatre Maiya,
Aae Tere Navaraatre.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post