बात मेरी मानों आराम मिलेगा

बात मेरी मानों आराम मिलेगा

बात मेरी मानों आराम मिलेगा,
खाटू जाके देख तेरा काम बनेगा,
मैं जानूँ सेठ एक नाम उसका सांवरा,
बिन माँगे झोली वो तेरी भरेगा,
बात मेरी मानों आराम मिलेगा,
खाटू जाके देख तेरा काम बनेगा।

अर्जी लगा के देख सर को झुका के देख,
पल में बदलेगा ये किस्मत का लेख,
जरुरत में तेरी तैयार मिलेगा,
तैयार मिलेगा, तैयार मिलेगा,
बात मेरी मानों आराम मिलेगा,
खाटू जाके देख तेरा काम बनेगा।

न्याय का पालक है ये संचालक है,
लायक बनता उसे जो नालायक है,
सत्य की महिमा का ज्ञान मिलेगा,
ज्ञान मिलेगा, ज्ञान मिलेगा,
बात मेरी मानों आराम मिलेगा,
खाटू जाके देख तेरा काम बनेगा।

जिसने पुकारा है मिलता सहारा है,
विपदा को टारा है जीवन संवारा है,
कहां देव ऐसा महान मिलेगा,
महान मिलेगा, महान मिलेगा,
बात मेरी मानों आराम मिलेगा,
खाटू जाके देख तेरा काम बनेगा।

भावों का भूखा है ये खाटू वाला,
दीनों की सुन याचना बनता रखवाला,
निर्मल की बाबा पहचान बनेगा,
पहचान बनेगा, पहचान बनेगा,
बात मेरी मानों आराम मिलेगा,
खाटू जाके देख तेरा काम बनेगा।

बात मेरी मानों आराम मिलेगा,
खाटू जाके देख तेरा काम बनेगा,
मैं जानूँ सेठ एक नाम उसका सांवरा,
बिन माँगे झोली वो तेरी भरेगा,
बात मेरी मानों आराम मिलेगा,
खाटू जाके देख तेरा काम बनेगा।
 

2017 Superhit Khatu Shyam Song - Baat Meri Mano Aaram Milega - Sanjay Mittal ( Kolkata ) #Saawariya

Next Post Previous Post