बाबा ने मेरी लाज रखी

बाबा ने मेरी लाज रखी

श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी,
लाज रखी मेरी लाज रखी,
श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी।
श्याम श्याम मेरे श्याम श्याम।

पहली बार मैं गया धाम पर,
मन में श्याम की की छवि को रखकर,
उनके दर्शन का प्याला पिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी,
श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी।

दुःख संकट ने जब था घेरा
कोई नहीं था पास मेरे मेरा
मैंने बाबा को याद किया,
बाबा ने मेरी लाज रखी,
श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी।

जो भी श्याम धाम पे जावे
श्याम कृपा का फल वो पावे
है सहारा ये हारों का श्याम,
बाबा ने मेरी लाज रखी,
श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी।

मैं सेवक हूँ श्याम का अपने
कोई नहीं अब लगते अपने
हिमांशु को सहारा दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी,
श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी।

श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी,
लाज रखी मेरी लाज रखी,
श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी।
श्याम श्याम मेरे श्याम श्याम।

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

Baba Ne Meri Laaj Rakhi | बाबा ने मेरी लाज रखी | Khatu Shyam Ji Bhajan by HImanshu Bansal ( Full HD)

Next Post Previous Post