सारी दुनिया घूम लिया हूँ, मैंने परखे रिश्ते सारे, झूठा दिखावा चकाचोंध सब, फीके हैं सारे नज़ारे
बीते चरणों में ये ज़िंदगानी, यही है अरदास सांवरे, जुड़ी रहे मेरी तुमसे कहानी, यही है अरदास सांवरे, बीते चरणों में ये ज़िंदगानी, यही है अरदास सांवरे, जुड़ी रहे मेरी तुमसे कहानी, यही है अरदास सांवरे।
दुनिया का बनके देखा, मिली रुस्वाई है सब कुछ गंवा के, मुझे समझ ये आई है, देदो प्रेम की हमें भी निशानी, यही है अरदास सांवरे, जुडी रहे मेरी तुमसे कहानी, यही है अरदास सांवरे, बीते चरणों में ये ज़िंदगानी, यही है अरदास सांवरे, जुड़ी रहे मेरी तुमसे कहानी यही है अरदास सांवरे।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
थक सा गया हूँ मैं तो, अपने करम से अब तो उठा है, पर्दा झूठ भरम से भुला दो ना प्रभु मेरी नादानी, यही है अरदास सांवरे, जुडी रहे मेरी तुमसे कहानी, यही है अरदास सांवरे, बीते चरणों में ये ज़िंदगानी, यही है अरदास सांवरे, जुड़ी रहे मेरी तुमसे कहानी, यही है अरदास सांवरे।
दिल में उमंग तेरी, होंठों पे नाम है, कहता है मोहित तुझमे, बसी मेरी जान है, यूँ ही बनी रहे तेरी मेहेरबानी, यही है अरदास सांवरे, बीते चरणों में ये ज़िंदगानी, यही है अरदास सांवरे, जुड़ी रहे मेरी तुमसे कहानी यही है अरदास सांवरे।