चांदनपुर के गाँव में बुला ले रे वीरा

चांदनपुर के गाँव में बुला ले रे वीरा

चांदनपुर के गाँव में बुला ले रे वीरा,
के मैं तो दर्शन करने आऊँगी,
दर्शन करने आऊँगी,
तेरो वंदन करने आऊँगी,
चांदनपुर के गाँव में बुला ले रे वीरा,
के मैं तो दर्शन करने आऊँगी।

चांदनपुर के बीचो बीच मान को स्तंभ है,
मान को स्तंभ में चतुर्मुखी बिंब है,
बिंब पे है ज्योति ज्योति चमके जैसे हीरा,
मैं तो दर्शन करने आऊँगी,
चांदनपुर के गाँव में बुला ले रे वीरा,
के मैं तो दर्शन करने आऊँगी।

मीणा जाए गुर्जर जाए मैं कैसे रह जाऊंगी,
सवा शेर को लोटा लेकर चरणन दूध चढ़ाउंगी,
बुला ले वीरा, मैं तो दर्शन करने आउंगी,
दर्शन करके तेरी मिट जाए सब पीरा
मैं तो दर्शन करने आऊँगी,
चांदनपुर के गाँव में बुला ले रे वीरा,
के मैं तो दर्शन करने आऊँगी।

सबको लेते धणिया जीरा मैं लूँगी मंजीरा,
मंदिर नीचे बैठ बजाऊं बोलूँ वीरा वीरा,
नाम का तेरा सुमिरन करके खुल जाए तक़दीरा,
बुला ले वीरा, मैं तो दर्शन करने आउंगी,
दर्शन करके तेरी मिट जाए सब पीरा
मैं तो दर्शन करने आऊँगी,
चांदनपुर के गाँव में बुला ले रे वीरा,
के मैं तो दर्शन करने आऊँगी।

चांदनपुर के गाँव में बुला ले रे वीरा,
के मैं तो दर्शन करने आऊँगी,
दर्शन करने आऊँगी,
तेरो वंदन करने आऊँगी,
चांदनपुर के गाँव में बुला ले रे वीरा,
के मैं तो दर्शन करने आऊँगी।

भजन श्रेणी : जैन भजन (Read More : Jain Bhajan)
 

Chandanpur Ke Gaon Mein Bula Le Re Veera | Rekha Rao | Ravindra Jain's Jain Bhajans

Chaandanapur Ke Gaanv Mein Bula Le Re Vira,
Ke Main To Darshan Karane Aaungi,
Darshan Karane Aaungi,
Tero Vandan Karane Aaungi,
Chaandanapur Ke Gaanv Mein Bula Le Re Vira,
Ke Main To Darshan Karane Aaungi.
Next Post Previous Post