कण कण में तेरी ज्योति, घट घट में तेरी ज्योति, कण कण में तेरी ज्योति, घट घट में तेरी ज्योति, कुछ ना होता इस दुनिया में हो, कुछ ना होता इस दुनिया में, ज्योत अगर ये तेरी ना होती, कण कण में तेरी ज्योति, घट घट में तेरी ज्योति, कण कण में तेरी ज्योति, घट घट में तेरी ज्योति, भक्तजनो के दुःख तू हर के हो, भक्तजनो के दुःख तू हर के, साचे सुख के बीज है बोती, कण कण में तेरी ज्योति,
घट घट में तेरी ज्योति, कण कण में तेरी ज्योति, घट घट में तेरी ज्योति।
धरती गगन पाताल में अम्बे, घूम रही तेरी शीतल छाया, अग्नि पवन ये सागर नदिया, माया तेरी है माँ माहा माया, कही तू मीठे फलो का रस्ती हो, कही तू मीठे फलो का रस्ती, सतरंगे कही फूल पिरोती, कण कण में तेरी ज्योति, घट घट में तेरी ज्योति, कण कण में तेरी ज्योति, घट घट में तेरी ज्योति।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
तू जगजननी तू महादेवी, हम है तुम्हारे खेल खिलौने, तुम्हे पता क्या किसके मन में, काहे छुपा कोई किसी भी कौने, सबकी खबर तुम्हे सब चिंता हो, सबकी खबर तुम्हे सब चिंता, कहाँ है कंकर कहाँ है मोती, कण कण में तेरी ज्योति, घट घट में तेरी ज्योति, कण कण में तेरी ज्योति, घट घट में तेरी ज्योति।
शेर के ऊपर तेरा सिंहासन, अपरंपार है तेरी शक्ति,
कलयुग में माँ सुखी है वो ही, मन से करे जो तेरी भक्ति, दया के पावन निर्मल जल से हो, दया के पावन निर्मल जल से, पाप हमारे तू ही धोती, कण कण में तेरी ज्योति, घट घट में तेरी ज्योति, कण कण में तेरी ज्योति, घट घट में तेरी ज्योति, कुछ ना होता इस दुनिया में हो, कुछ ना होता इस दुनिया में, ज्योत अगर ये तेरी ना होती, कण कण में तेरी ज्योति, घट घट में तेरी ज्योति, कण कण में तेरी ज्योति, घट घट में तेरी ज्योति।
Kan Kan Mein Teri Jyoti कण कण में तेरी ज्योति | Vipin Sachdeva | Mata Bhajan 2021 | Full Audio Song
Kan Kan Mein Teri Jyoti, Ghat Ghat Mein Teri Jyoti, Kan Kan Mein Teri Jyoti, Ghat Ghat Mein Teri Jyoti, Kuchh Na Hota Is Duniya Mein Ho, Kuchh Na Hota Is Duniya Mein, Jyot Agar Ye Teri Na Hoti,