चिड़ियों की है चहकार मगर तेरी कमी है

चिड़ियों की है चहकार मगर तेरी कमी है

चिड़ियों की है चहकार,
मगर तेरी कमी है,
फूलों की हैं महकार,
मगर तेरी कमी है,
ओ माँ, प्यारी माँ

मेरी गलतियों पे तेरा,
आँचल में छिपाना,
भूले नहीं वो प्यार,
मगर तेरी कमी है,
ओ माँ, प्यारी माँ

तेरी तरह ना जाग के,
कोई मुझको सुलाए,
रिश्ते हैं माँ हज़ार,
मगर तेरी कमी है,
ओ माँ, प्यारी माँ

चिड़ियों की है चहकार,
मगर तेरी कमी है,
फूलों की हैं महकार,
मगर तेरी कमी है,
ओ माँ, प्यारी माँ


Sarva Pitru Amavasya - O Maa | चिड़ियों की है चहकार मगर तेरी कमी है | Riza Khan & Bali Thakre

Chidiyon Ki Hai Chahakaar,
Magar Teri Kami Hai,
Phulon Ki Hain Mahakaar,
Magar Teri Kami Hai,
O Maan, Pyaari Maan

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post