चिड़ियों की है चहकार मगर तेरी कमी है
चिड़ियों की है चहकार,
मगर तेरी कमी है,
फूलों की हैं महकार,
मगर तेरी कमी है,
ओ माँ, प्यारी माँ
मेरी गलतियों पे तेरा,
आँचल में छिपाना,
भूले नहीं वो प्यार,
मगर तेरी कमी है,
ओ माँ, प्यारी माँ
तेरी तरह ना जाग के,
कोई मुझको सुलाए,
रिश्ते हैं माँ हज़ार,
मगर तेरी कमी है,
ओ माँ, प्यारी माँ
चिड़ियों की है चहकार,
मगर तेरी कमी है,
फूलों की हैं महकार,
मगर तेरी कमी है,
ओ माँ, प्यारी माँ
Sarva Pitru Amavasya - O Maa | चिड़ियों की है चहकार मगर तेरी कमी है | Riza Khan & Bali Thakre
Chidiyon Ki Hai Chahakaar,
Magar Teri Kami Hai,
Phulon Ki Hain Mahakaar,
Magar Teri Kami Hai,
O Maan, Pyaari Maan
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Mothers Day Song Lyrics Hindi