मैया जी की गली में मकान होना चाहिए

मैया जी की गली में मकान होना चाहिए

मैया जी की गली में मकान होना चाहिए,
दिल वाला पूरा अरमान होना चाहिए,
मैया जी की गली में मकान होना चाहिये।

जम्मू शहर से मैं चंदन मंगाऊँगी,
चंदन की सुंदर सी चौकी बनवाऊँगी,
जम्मू शहर का तरखाण होना चाहिए,
मैया जी की गली में मकान होना चाहिये।

घर में मै कमरा एक ख़ास बनवाऊँगी,
जिसमे मै मैया जी की मूर्ति लगाऊँगी,
पूजा वाला सारा ही सामान होना चाहिए
मैया जी की गली में मकान होना चाहिये।

मैया जी की गली जगराता करवाऊँगी,
देवी और देवता मै सारे ही बुलवाऊँगी,
आगे आगे वीर हनुमान होना चाहिए,
मैया जी की गली में मकान होना चाहिए॥

मैया जी की गली में भंडारा करवाऊँगी,
मैया जी के भक्तो को शरबत पिलाऊँगी,
आने वाला मैया का महमान होना चाहिए,
मैया जी की गली में मकान होना चाहिये।

मैया जी की गली में मकान होना चाहिए,
दिल वाला पूरा अरमान होना चाहिए,
मैया जी की गली में मकान होना चाहिये।
 

Next Post Previous Post