Damak Damak Damaru Thara Baje Lyrics Singer Lyrics-Manish Mehta
डम डम डमरुँ बाजै,
भैरुँ थारे द्वारे,
ढोल नगाड़ा बाजै,
भैरुँ थारे द्वारे।
डमक डमक डमरुँ थारा बाजे,
डमक डमक डमरुँ थारा बाजे,
सब भक्ता का काम बने,
रविवार आयो पधारों भैरुँ बाबा,
सब भक्ता थाने याद करे,
सब भक्तां थाने याद करे।
बांझा के पुत्र देवे कौड़ियां के काया,
हर भक्ता की पुकार सुने,
आवे है अमीर, गरीब भी आवे,
सब भक्ता थारे पाव पड़े,
सब भक्तां थारे पाव पड़े।
पोष दसम पूनम दिन भारी,
मेवा मिठाई को भोग चढ़े,
पारस प्रभु के दरबार मे विराजे,
सब भक्तां थारो ध्यान धरे,
सब भक्ता थारो ध्यान धरे।
भैरव चालीसा गुणगान गाये,
तेल सिंदूर थारे माथ चढ़े,
हिमाचल सूरी जी को दर्श दिखाया,
सब संता मुनि थारो जाप करे,
सब संता मुनि थारों जाप करे।
आपरे दरस से दुख भाग जाए,
मनीष भक्ता संघ नाच करे,
ड्मक ड्मक डमरू थारा बाजे,
सब भक्ता का काम बने,
सब भगतां का काम बने।
डमक डमक डमरुँ थारा बाजे,
डमक डमक डमरुँ थारा बाजे,
सब भक्ता का काम बने,
रविवार आयो पधारों भैरुँ बाबा,
सब भक्ता थाने याद करे,
सब भक्तां थाने याद करे।