हम बाबा के लाडले, हम पर किसका जोर, पग पग पे सहारा देता, पग पग पे सहारा देता, हम बाबा के लाडले, हम पर किसका जोर।
संकट आये जीवन में चाहे, छाये हो गम के बादल, हर संकट को दूर भगाए, इसकी किरपा का आँचल,
सांवरिया साथ है अपने, जब छाए घटा घनघोर, हम बाबा के लाडले, हम पर किसका ज़ोर।
जब जब अपना मन घबराये, जय श्री श्याम ही रटते हैं, जैसे जैसे जाप बड़े तो, कष्ट हमारे घटते हैं, है अटल भरोसा इन पे, हम देखे इन की ओर,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
हम बाबा के लाडले, हम पर किसका जोर।
बिठा दिया है इसने फलक पे, खाक से उठा करके, साथ निभाता हारे का बाबा, गोदी में बिठा कर के, श्याम बंधी रहे सुनील की, तुमसे ये उज्वल डोर, हम बाबा के लाडले, हम पर किसका जोर।
हम बाबा के लाडले, हम पर किसका जोर, पग पग पे सहारा देता, पग पग पे सहारा देता, हम बाबा के लाडले, हम पर किसका जोर।