हम बाबा के लाडले हम पर किसका जोर

हम बाबा के लाडले हम पर किसका जोर

हम बाबा के लाडले,
हम पर किसका जोर,
पग पग पे सहारा देता,
पग पग पे सहारा देता,
हम बाबा के लाडले,
हम पर किसका जोर।

संकट आये जीवन में चाहे,
छाये हो गम के बादल,
हर संकट को दूर भगाए,
इसकी किरपा का आँचल,
सांवरिया साथ है अपने,
जब छाए घटा घनघोर,
हम बाबा के लाडले,
हम पर किसका ज़ोर।

जब जब अपना मन घबराये,
जय श्री श्याम ही रटते हैं,
जैसे जैसे जाप बड़े तो,
कष्ट हमारे घटते हैं,
है अटल भरोसा इन पे,
हम देखे इन की ओर,
हम बाबा के लाडले,
हम पर किसका जोर।

बिठा दिया है इसने फलक पे,
खाक से उठा करके,
साथ निभाता हारे का बाबा,
गोदी में बिठा कर के,
श्याम बंधी रहे सुनील की,
तुमसे ये उज्वल डोर,
हम बाबा के लाडले,
हम पर किसका जोर।

हम बाबा के लाडले,
हम पर किसका जोर,
पग पग पे सहारा देता,
पग पग पे सहारा देता,
हम बाबा के लाडले,
हम पर किसका जोर।

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

Hum Baba Ke Laadle l Shyam Bhajan New 2021 l हम बाबा के लाडले l Harsh Sharma l Sci Bhajan Official

Ham Baaba Ke Laadale,
Ham Par Kisaka Jor,
Pag Pag Pe Sahaara Deta,
Pag Pag Pe Sahaara Deta,
Ham Baaba Ke Laadale,
Ham Par Kisaka Jor.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post