जाने तुम कहाँ गये कान्हा लिरिक्स

जाने तुम कहाँ गये कान्हा लिरिक्स

जाने तुम कहाँ गये कान्हा,
मुरली मधुर सुना कर के,
सूने मधुवन में आ के तू कर दे सवेरा,
आये तेरी याद है,
आये तेरी याद है,
आये तेरी याद है,
छलिया तू छुप गया कहाँ,
तुझ बिन तड़पते हम यहाँ,
सूने मधुवन में आ के तू कर दे सवेरा,
आये तेरी याद है,
आये तेरी याद है,
आये तेरी याद है।

माखन चुराते थे सबपे लुटाते थे,
खेले थे आँख मिचोली,
तुम छुप जाते थे नज़र मिलाते थे,
याद करे हम जोली,
बागो में कलियों में, ब्रज की गलियों में,
दिखता था मुखड़ा तुम्हारा,
गैया चराते थे सबको लुभाते थे,
तोड़ा है दिल क्यों हमारा,
कैसे भुलायेंगे तुझे, सबके ही मन बुझे बुझ,
सबके ही होठों पे रहता है बस नाम तेरा,
आये तेरी याद है,
आये तेरी याद है,
आये तेरी याद है।

यमुना के तट पे कभी पनघट पे करते थे रोज़ इशारे,
बाते बनाते थे हमको सताते थे खेल थे अजब तुम्हारे,
मुरली सुनाते थे जिया तड़पाते थे करते थे मीठी मीठी बाते,
रास रचाते थे सबको नाचते थे होती थी रोज़ मुलाकातें,
आजा तू कान्हा दौड़ के, दुनिया को सारे छोड़ के,
छाया है तेरे बिन मन में सभी के अंधेरा,
आये तेरी याद है,
आये तेरी याद है,
आये तेरी याद है,
जाने तुम कहाँ गये कान्हा,
मुरली मधुर सुना कर के,
सूने मधुवन में आ के तू कर दे सवेरा,
आये तेरी याद है,
आये तेरी याद है,
आये तेरी याद है।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan) 

Jaane Tum Kahan Gaye Kanha | जाने तुम कहाँ गये कान्हा | Krishna Bhajan | कृष्णा भजन | Nadeem-Shravan

Lyrics:
Jaane Tum Kahan Gaye Kanha
जाने तुम कहाँ गये कान्हा
Murli Madhur Suna Kar Ke
मुरली मधुर सुना कर के
Soone Madhuvan Mein Aa Ke Tu Kar De Savera
सूने मधुवन में आ के तू कर दे सवेरा
Aaye Teri Yaad Hai
आये तेरी याद है
Aaye Teri Yaad Hai
आये तेरी याद है
Next Post Previous Post