जीवन का सार तुम्हीं हो मन का आधार तुम्हीं हो

जीवन का सार तुम्हीं हो मन का आधार तुम्हीं हो

जीवन का सार तुम्हीं हो,
मन का आधार तुम्हीं हो,
हे   राम   प्रभू    रघुराई,
तुम  ही  दाता सुखदाई,
सहारा है, रामजी है तेरा,
तुम जैसा, नहीं दूजा।

शबरी के जैसी आशा,
प्राणों में पिरोये बैठे,
दरस दिखाओगे हमें,
सपना ये संजोये बैठे
तुम सागर हो करुणा के
दो  बूँदों  के  हम प्यासे
मुक्ती का द्वार तुम्हीं हो
करता-करतार तुम्हीं हो।

केवट बनकर मैं स्वामी,
 सेवा का सुख ही चाहूँ,
दास तेरा बन पाऊँ तो,
क़िस्मत को सदा सराहूँ
गुण-अवगुण को बिसरा के,
रखना यूँ ही अपना  के
भव से उद्धार तुम्हीं  हो
ईश्वर साकार तुम्हीं हो।

भजन श्रेणी : राम भजन ( Read More : Ram Bhajan)
 

Sahara Hai Ramji Tera | New Shri Ram Song | श्री राम भजन | Rajesh Roshan | Bandish Vaz

Jeevan ka saar tum hi ho
Mann ka aadhar tum hi ho
Hey ram , prabhu , Raghu rai
Tum hi data sukh dayi
Sahara hai , ramji hai tera , tum jaisa , nahi dooja

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post