फूलों में सज रही है मेरी मैया शेरोवाली
फूलों में सज रही है मेरी मैया शेरोवाली
फूलों में सज रही है,मेरी मैया शेरोंवाली,
कटरा में रह रही जो,
मेरी मैया वैष्णो रानी,
फूलों में सज रही है,
मेरी मैया शेरो वाली।
कटरा की वादियों में,
दरबार है सजाया,
त्रिकुट पर्वत पे माँ,
अपना भवन बनाया,
इन वादियों के सदके,
इन वादियों पे वारी,
फूलों में सज रही है,
मेरी मैया शेरो वाली।
चुन चुन के कलियाँ सब ने,
बंगला तेरा बनाया,
जूही ग़ुलाब गेंदे की,
खुशबू से महकाया,
इन खुशबुओं पे सदके,
हर फूल पे मैं वारी,
फूलों में सज रही है,
मेरी मैया शेरो वाली।
पिंडी रूप बना के,
अद्भुद रूप बनाया,
माँ लक्ष्मी काली सरस्वती को,
अपने संग बुलाया,
सुध बुध ही खो गई है,
जब से छवि निहारी,
फूलों में सज रही है,
मेरी मैया शेरो वाली।
सोने का मुकट सिर पर,
रखा है इस अदा से,
ममता बरस रही है,
ममता भरी निग़ाह से,
बिन मोल बिक रही हूँ,
जब से छवि निहारी,
फूलों में सज रही है,
मेरी मैया शेरो वाली।
श्रृंगार तेरा मैया,
शोभा कहूँ क्या उसकी,
है लाल लाल चौला,
और प्यारी सी चुनरी,
वर्णन करुं क्या उसका,
निःशब्द में समाई,
फूलों में सज रही है,
मेरी मैया शेरो वाली।
विशाल तेरी मैया,
अनुपम छवि निहारे,
नैनों में बस गई,
मेरे दर्शन की ये बाते,
दिल में रहो सदा मेरे,
तेरे चरणों पे मैं वारी,
फूलों में सज रही है,
मेरी मैया शेरो वाली।
फूलो में सज रही हैं,
मेरी मैया शेरो वाली,
कटरा में रह रही जो,
मेरी मैया वैष्णों रानी,
फूलों में सज रही है,
मेरी मैया शेरो वाली।
Navratri 2021#,फूलों में सज रही है मेरी मैया शेरो वाली- माँ वैष्णोदेवी का New Bhajan By Vishal Joshi
Phulon Mein Saj Rahi Hai,
Meri Maiya Sheronvaali,
Katara Mein Rah Rahi Jo,
Meri Maiya Vaishno Raani,
Phulon Mein Saj Rahi Hai,
Meri Maiya Shero Vaali.
Meri Maiya Sheronvaali,
Katara Mein Rah Rahi Jo,
Meri Maiya Vaishno Raani,
Phulon Mein Saj Rahi Hai,
Meri Maiya Shero Vaali.