जीवन की है नैया मझधार सांवरे

जीवन की है नैया मझधार सांवरे

जीवन की है नैया,
जीवन की है नैया, मझधार सांवरे,
अब सौंप दी है तुझको,
पतवार सांवरे।

संकटो से बाबा, तुम ही बचाते हो,
तुम ही बचाते हो,
साथ हर घड़ी बस, तुम ही निभाते हो,
तुम ही निभाते हो,
झूठे है रिश्ते नाते, परिवार सांवरे,
अब सौंप दी है तुझको,
पतवार सांवरे।

झूठे इंसानो का, जग में गुजारा है,
जग में गुजारा है,
सच्चे इंसानो को, बस तेरे सहारा है,
बस तेरे सहारा है,
हाथ लगा के कर दे, भव पार सांवरे,
अब सौंप दी है तुझको,
पतवार सांवरे।

जो दिल में बस जाए, मूरत तुम्हारी है,
मूरत तुम्हारी है,
नजरों से ना हो ओझल,सूरत तुम्हारी है,
सूरत तुम्हारी है,
कहता सूरज तेरी महिमा, है अपार सांवरे,
अब सौंप दी है तुझको,
पतवार सांवरे।

जीवन की है नैया,
जीवन की है नैया, मझधार साँवरे,
अब सौंप दी है तुझको,
पतवार सांवरे।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

अब सौंप दी है तुझको पटवार सांवरे | Gurumeet Chhabra | New Shyam Bhajan 2021

Next Post Previous Post