कान्हाँ ना भुलाना हमको ना भुलाना लिरिक्स कान्हाँ ना भुलाना, हमको ना भुलाना, मेरे घर में तुम सदा आते रहना, तेरा है परिवार तू संग में रहना, कान्हाँ ना भुलाना, हमको ना भुलाना। छोटा सा परिवार है मेरा, छोटा सा संसार है, मेरे सिर पे हाथ हो तेरा, बस इतनी दरकार है, इससे ज्यादा कान्हां, तुमसे क्या कहना, तेरा है परिवार, तू संग में रहना,कान्हाँ ना भुलाना, हमको ना भुलाना। किसको क्या बतलाऊँ मैं, किसके द्वारे जाऊँ, तुझको अपने दिल की सुना के, चैन बड़ा मैं पाऊँ, जो कहना बस तेरे, आगे ही कहना, तेरा है परिवार, तू संग में रहना, कान्हाँ ना भुलाना, हमको ना भुलाना। कुछ भी अगर देना सांवरिया , मुझको इतना देना, मेरे इस परिवार के सिर पे, अपना हाथ रख देना, कहे पवन के बार बार, ये ही कहना, तेरा है परिवार, तू संग में रहना, कान्हाँ ना भुलाना, हमको ना भुलाना। कान्हाँ ना भुलाना, हमको ना भुलाना, मेरे घर में तुम सदा आते रहना, तेरा है परिवार तू संग में रहना, कान्हाँ ना भुलाना, हमको ना भुलाना।
VIDEO
Kanha Na Bhulana !! Latest Khatu Shyam Bhajan !! Bhakti Bhajan !! Raju Mehra !! Saawariya
Kaanhaan Na Bhulaana, Hamako Na Bhulaana, Mere Ghar Mein Tum Sada Aate Rahana, Tera Hai Parivaar Tu Sang Mein Rahana, Kaanhaan Na Bhulaana, Hamako Na Bhulaana.