खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए

खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए

खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए,
दिल मेरा श्याम का ग़ुलाम होना चाहिए,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।

सामने मकान के ही श्याम दरबार हो,
हर पल श्याम का ही बस दीदार हो,
चरणों में श्याम के ही ध्यान होना चाहिये,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।

श्याम दरबार को रोज सजाऊँ मैं,
फूलों से सजाऊँ और इतर लगाऊँ मैं,
होठों पर श्याम गुणगान होना चाहिये,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।

जब चाहिए मुखड़ा मैं श्याम का निहार लूँ,
छत से मैं अपनी उसको पुकार लूँ,
उस पे ये दिल कुर्बान होना चाहिये,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।

श्याम की बगीची में घूमूँ संग श्याम के,
हर बात दिल की मैं कहूँ घनश्याम से,
रोज नित नया पैग़ाम होना चाइये ,
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।

सन्नी कहे दिल मेरा श्याम पे निसार हो ,
खाटू में जन्म मेरा बस हर बार हो,
शर्मा का पूरा अरमान होना चाहिये
खाटू वाली गली में मकान होना चाहिए।
 

खाटू में मकान होना चाहिए - Khatu Shyam Superhit Bhajan 2019 - Sunny Dhawan - Saawariya

Khaatu Vaali Gali Mein Makaan Hona Chaahie,
Dil Mera Shyaam Ka Gulaam Hona Chaahie,
Khaatu Vaali Gali Mein Makaan Hona Chaahie.
Next Post Previous Post