भक्त जनों की एक तुम्ही ने नैया पार लगानी
भक्त जनों की एक तुम्ही ने नैया पार लगानी
भक्त जनों की एक तुम्ही ने नैया पार लगानी,भवानी माँ भवानी,
दुखो का अंधकार मिटाये तेरी ज्योत नूरानी,
भवानी मां भवानी,
भवानी माँ भवानी।
तेरे भक्तो पर माँ जब जब भीड़ बनी,
तूने उन सबकी फ़रियाद है सुनी,
काली बनके दुष्टों का तूने है संहार किया,
बेडा तूने भवजल से भक्तो का है पार किया,
माँ ज्वाला दुर्गा तू, तू ही माँ वरदानी,
भवानी मां भवानी,
भवानी माँ भवानी।
सिंह सवार तू तेरी अष्टभुजाये माँ,
तेरी नज़रो में है दसो दिशाएं माँ,
खाली सवाली ना भेजा तूने द्वार से,
मिली है मुराद सबको तेरे ही भंडार से,
सूखे पेड़ खिलाती निगाह तेरी कल्याणी,
भवानी मां भवानी,
भवानी माँ भवानी।
दुखो का अंधकार मिटाये तेरी ज्योत नूरानी,
भक्त जनों की एक तुम्ही ने नैया पार लगानी,
भवानी मां भवानी,
भवानी माँ भवानी।
Bhakt Janon Ki Ek Tumhi | भक्त जनों की एक तुम्ही | Mata Bhajan | Navratri Song | Full Audio Song
Bhakt Janon Ki Ek Tumhi Ne Naiya Paar Lagani
भक्त जनों की एक तुम्ही ने नैया पार लगानी [2]
Bhawani Maa Bhawani
भवानी माँ भवानी [4]
भक्त जनों की एक तुम्ही ने नैया पार लगानी [2]
Bhawani Maa Bhawani
भवानी माँ भवानी [4]