अश्कों की बूंदों से, ग़म की कलम से, जो हैं ज़रूरी काम लिखा, मैंने खत एक श्याम के नाम लिखा, श्रद्धा के शब्दों से साँसों की सरगम से, मीरा सा एक पैगाम लिखा, मैंने खत एक श्याम के नाम लिखा।
दुनिया में है कौन ऐसा, दिल की सुने मेरी बातें,
हालात अपने सुनाऊँ, तो सब हंसी हैं उड़ाते, खत में दिल के हर ज़ख्म है, नैना जिसमे दुःख से नम हैं, इसमें पता खाटू धाम लिखा, मैंने खत एक श्याम के नाम लिखा।
दुनिया ने ताने सुनाये जब वक़्त ने मुझको मारा, होता रहा दूर मेरी,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
कश्ती से हर पल किनारा, देख कर भी ना दिखा, क्या पढ़ लो इसमें है लिखा क्या, कर्मो का अंजाम लिखा, मैंने खत एक श्याम के नाम लिखा।
छिप छिपकर सभी से, चिट्ठी लिखी है कन्हैया, मन जानता हूँ भंवर से, कर देगा तू पार नैया,
बेधड़क पे कर कृपा दे, रास्ते बस तू दिखा दे, बस आखिरी में प्रणाम लिखा, मैंने खत एक श्याम के नाम लिखा।
Khat Shyam Ke Naam | खतश्याम के नाम | Khatu Shyam Beautiful Song by Amit Sharma ( Kota) | Full HD
Ashkon Ki Bundon Se, Gam Ki Kalam Se, Jo Hain Zaruri Kaam Likha, Mainne Khat Ek Shyaam Ke Naam Likha, Shraddha Ke Shabdon Se Saanson Ki Saragam Se, Mira Sa Ek Paigaam Likha, Mainne Khat Ek Shyaam Ke Naam Likha.