मैया के पावन चरणों में है अनमोल खजाना, अज्ञानी तो ढूँढा करता, ज्ञानी ने पहचाना, मैया के पावन चरणों में है अनमोल खजाना।
इतनी शक्ति दे मेरी मैया, मैं तेरे गुण गाऊं, सदा रहु चरणों में तेरे दूर कभी ना जाऊँ, प्यार में पागल हो जाऊँ मैं, तेरा दर बने ठिकाना,
मैया के पावन चरणों में है अनमोल खजाना।
डूबा रहूं भक्ति में तेरी माँ मैं साँझ सवेरे, मन मंदिर में तुम्हे बिठाकर दर्शन करू मैं तेरे, लगा रहे यूँ ही मंदिर में, मेरा आना जाना, मैया के पावन चरणों में है अनमोल खजाना।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi,Navratra Navratri Mata Bhajan Lyrics
मैया की शीतल छाया में उमर गुज़ारूंगा मैं, भक्त जो दर्शन को आएंगे भजन सुनाऊंगा मैं, भटक ना जाऊँ मैं जीवन में, राह दिखाती जाना, मैया के पावन चरणों में है अनमोल खजाना।
मैया के पावन चरणों में है अनमोल खजाना, अज्ञानी तो ढूँढा करता, ज्ञानी ने पहचाना,