मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो

मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो

माँ का नाम लेना कोई शर्म नहीं है,
इससे बड़ा तो कोई करम नहीं है,
जिसमे माता की पूजा का ज़िक्र ना हो,
ऐसा तो दुनियां में कोई धर्म नहीं है।

मैया कृपा कर दो, झोली मेरी भर दो,
तेरी दया का हम सदा, गुणगान करेंगे,
तेरा ध्यान करेंगे,
मैया कृपा कर दो, झोली मेरी भर दो,
मैयां कृपा कर दो, झोली मेरी भर दो।

भक्तों की करती हरदम रखवाली हो,
हर संकट को पलभर में तुम टाली हो,
भक्तों की करती हरदम रखवाली हो,
हर संकट को पलभर में तुम टाली हो,
फिर क्यों नहीं तुम पर भला अभिमान करेंगे,
तेरा ध्यान करेंगे,
मैया कृपा कर दो, झोली मेरी भर दो,
मैयां कृपा कर दो, झोली मेरी भर दो।

मेरी विनती सुनकर मत ठुकरा देना,
अपना बालक जान मुझे अपना लेना,
अर्पण तुम्हारी सेवा में हम प्राण करेंगे,
तेरा ध्यान करेंगे,
मैया कृपा कर दो, झोली मेरी भर दो,
मैयां कृपा कर दो, झोली मेरी भर दो।

दृष्टि दया शर्मा पे माँ अब तो कर दो,
अपने भक्तो की मैया झोली भरदो,
हरदम तुम्हारे नाम का गुणगान करेंगे,
नित ध्यान करेंगे,
मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो,
तेरी दया का हम सदा गुणगान करेंगे,
तेरा ध्यान करेंगे,
मैया कृपा कर दो, झोली मेरी भर दो,
मैयां कृपा कर दो, झोली मेरी भर दो।
 
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Read More : Mata Rani Bhajan)

Maiyya Kirpa Kar Do

Maan Ka Naam Lena Koi Sharm Nahin Hai,
Isase Bada To Koi Karam Nahin Hai,
Jisame Maata Ki Puja Ka Zikr Na Ho,
Aisa To Duniyaan Mein Koi Dharm Nahin Hai.
Next Post Previous Post