मेरी ख़ुशियों का रहा ना ठिकाना
मेरी ख़ुशियों का रहा ना ठिकाना,
ओ मेरे जैसा नहीं कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए हैं,
हमारे घर श्याम आये हैं।
मेरे जैसा कोई नहीं,
आज संसार में,
आज संसार में,
बड़ा ही आनंद मिला,
सांवरे के प्यार में,
सांवरे के प्यार में,
मैं तो झूम झूम गाऊँ ये तराना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए हैं,
हमारे घर श्याम आये हैं।
भाग्य मेरे जाग उठे,
दया हुई श्याम की,
दया हुई श्याम की,
आज मुझे ख़ुशी मिली,
सांवरे के नाम की,
सांवरे के नाम की,
मैं तो सबको चाहूँ बताना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए हैं,
हमारे घर श्याम आये हैं।
मेरी जो तमन्ना थी,
पूरी हुई आज है,
पूरी हुई आज है,
साँवरे के नाम की,
ख़ुशी मिली आज है
ख़ुशी मिली आज है
तेरे नाम का दीवाना ये जमाना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए हैं,
हमारे घर श्याम आये हैं।
मेरी ख़ुशियों का रहा ना ठिकाना,
ओ मेरे जैसा नहीं कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए हैं,
हमारे घर श्याम आये हैं।
Meri Khushiyon का रहा ना ठिकाना || Sadhvi Purnima Ji || Latest Devotional Song || 2015 #Bhaktigeet
Meri Khushiyon Ka Raha Na Thikaana,
O Mere Jaisa Nahin Koi Bhi Divaana,
Hamaare Ghar Shyaam Aae Hain,
Hamaare Ghar Shyaam Aaye Hain.
Krishna Bhajan Lyrics Hindi