शरण तेरी सोमेश्वर बाबा जो आये फल पा जाये

शरण तेरी सोमेश्वर बाबा जो आये फल पा जाये

शरण तेरी सोमेश्वर बाबा, जो आये फल पा जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर।

चन्द्रभाल तुम अन्तर्यामी डमरू वाले,
शरणागत हर दीन हीन के तुम रखवाले,
महायोगी कैलाशपति तुम गौरीशंकर,
मरघट वासी शिव अविनाशी तुम अभयंकर,
तेरा जिसपे रंग चढ़े वो अपना रंग भुला जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर।

तेरे धाम के चन्द्रकुण्ड में जो भी नहाये,
जन्म जन्म के पापों से वो मुक्ति पाये,
सुख दायक कल्याणकारी तेरी पूजा,
तीन लोक में तुमसा दानी और ना दूजा,
तेरी छाया जिस पर हो वो कुल दुनिया पे छा जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर।

विश्व का पालन करने वाले तुम त्रिलोचन,
उसकी चिंता मिटे जो करता तेरा चिंतन,
गागर में सागर भर देती तेरी शक्ति,
कभी भी निष्फल जाये ना भोले तेरी भक्ति,
सच्चा साधक दृढ़ विश्वासी तेरे मन को भा जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
शरण तेरी सोमेश्वर बाबा, जो आये फल पा जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर,
भोले बाबा भोले बाबा.

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Read More : Shiv Bhajan)

Sharan Teri Someshwar Baba | Latest Shiv Bhajan 2021| Anup Jalota | Latest Bhakti Songs

शरण तेरी सोमेश्वर बाबा
Sharan Teri Someshwar Baba
जो आये फल पा जाये
Jo Aaye Phal Pa Jaye
तेरी दया के पंख लगे तो
Teri Daya Ke Pankh Lage Toh
हमें भी उड़ना आ जाये
Hame Bhi Udna Aa Jaye
तेरी दया के पंख लगे तो

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post