जा रे जा आकाश के पंछी

जा रे जा आकाश के पंछी


Latest Bhajan Lyrics

जा रे जा आकाश के पंछी, जल्दी उड़ के जाना रे,
त्र्यंबकेश्वर शिव को मेरे, दिल का हाल सुनाना रे,
त्र्यंबकेश्वर शिव को मेरे, दिल का हाल सुनाना रे,
जा रे जा आकाश के पंछी।

दुःख के भस्मासुरो ने मेरी, कुटिया को है घेर लिया,
गमो के दानव टूट पड़े है, खुशियो ने मुँह फेर लिया,
प्रभु से कहियो,
प्रभु से कहियो कभी यहाँ भी, प्रेम सुधा बरसाना रे,
त्र्यंबकेश्वर शिव को मेरे, दिल का हाल सुनाना रे,
त्र्यंबकेश्वर शिव को मेरे, दिल का हाल सुनाना रे,
जा रे जा आकाश के पंछी।

गंगा का वर देके प्रभु ने, ऋषि की प्यास बुझाई रे
हम जैसे लाचारो की, क्यों उसे याद ना आयी रे
भूल चुके,
भूल चुके भगवान को जाके, हमरी याद दिलाना रे,
त्र्यंबकेश्वर शिव को मेरे, दिल का हाल सुनाना रे,
त्र्यंबकेश्वर शिव को मेरे, दिल का हाल सुनाना रे,
जा रे जा आकाश के पंछी।

देख तू जाके शंकर मेरे, किसकी धुन में खो गये,
महादयालु हो कर भी वो, क्यों निर्मोही हो गये,
ये तो बता दे,
ये तो बता दे क्यों भक्तो का, दुश्मन हुआ ज़माना रे,
त्र्यंबकेश्वर शिव को मेरे, दिल का हाल सुनाना रे,
त्र्यंबकेश्वर शिव को मेरे, दिल का हाल सुनाना रे,
जा रे जा आकाश के पंछी।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Read More : Shiv Bhajan)


Ja Re Ja Aakash Ke Panchi Lyrical Video Song | Sadhana Sargam | Shiv Ji Ke Bhajan | Bhakti Song New

Lyrics : जा रे जा आकाश के पंछी
Ja Re Ja Aakash Ke Panchi
जल्दी उड़ के जाना रे
Jaldi Ud Ke Jana Re


ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post