शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना अटल सुहाग

शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना अटल हमारा सुहाग रखना

शेरोवाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
माँ अटल हमारा सुहाग रखना।

पायल हूँ लाई मैया याद रखना,
बिछवे हूँ लाई मैया याद रखना,
महावर की मैया तू लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना।

साड़ी हूँ लाई मैयां याद रखना,
लहंगा हूँ लाई मैयां याद रखना,
मैयां लाल लाल चुनरी की लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना।

चूड़ी हूँ लाई मैयां याद रखना,
कंगना हूँ लाई मैयां याद रखना,
मेहंदी की लाली की माँ लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना।

हार हूँ लाई मईया याद रखना,
माला हूँ लाई मैयां याद रखना,
नथनी की मैयां तू लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना।

कुण्डल हूँ लाई मईया याद रखना,
बाली हूँ लाई मैयां याद रखना,
होठों की लाली की लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना।

बिंदिया हूँ लाई मईया याद रखना,
टीका हूँ लाई मैया याद रखना,
सिन्दूर की मैयां तू लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना,
शेरोंवाली मैया मेरी लाज रखना,
अटल हमारा सुहाग रखना।
Other Version of This Bhajan "Sherowali Maiya Meri Laaj Rakhana" Navratri Mata Bhajan

शेरावाली मैया मेरी लाज रखना
अटल सुहाग मैया सदा रखना
सोने सोने मुखड़े पर लाल लाल चुनर
चुनर वाला पल्ला मेरे सर पर रखना
अटल सुहाग में सदा रखना
मैया की मांगों में लाल-लाल
सिंदूरा सिंदूरा वाली मांग मैया मेरी भरना
अटल सुहाग नया सदा रखना
मैया के गले में फूलों की माला
माला के दो फूल मेरी झोली रखना
अटल सुहाग मैया सदा रखना
मैया के हाथों में लाल लाल चूड़ा
मैया के हाथों में लाल लाल मेहंदी
चूड़े वाला हाथ मैया सर पर रखना
मेहंदी वाला हाथ मैया सर पर रखना
अटल सुहाग मैया सदा रखना
मैया के पैरों में लाल लाल महावर
महावर वाले पैर मेरे अंगना रखना
अमर सुहाग मैया सदा रखना
मैया की गोदी में छोटा सा बालक
बालक से मेरी भी गोदी भरना
अटल सुहाग मैया सदा रखना
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Read More : Mata Rani Bhajan)
 
 

शेरावाली मैया मेरी लाज रखना अटल हमारा सुहाग रखना - Mata Bhajan || Sherawali Maiya Meri Laaj Rakhna

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Next Post Previous Post