श्याम सांवरिया आजा छम छम रोये अंखिया
श्याम सांवरिया आजा,
छम छम रोये अंखिया,
तू नीले चढ़ आजा,
हमें आसरा तेरा है,
हारे का सहारा सबका,
बाबा श्याम हमारा है।
मुश्किलों से बचाता है,
बन के खिवैयाँ सांवरा,
नैयाँ पार लगाता है,
हम दर तेरे आएंगे,
एक बार हाथ पकड़ लो,
हम कभी ना छुड़ाएंगे।
छवि सुंदर प्यारी है,
एक बार कह दो सांवरे,
अब हमारी बारी है,
तेरे दर के भिखारी है,
कई जन्मों से सांवरे,
हम तेरे पुजारी हैं।
कुछ और ना भाता है,
भाव का भूखा सांवरा,
ये तो प्यार लुटाता है,
इतना सा करम कर दे,
जब भी पुकारे तुझको,
तू आने का वर दे दे।
श्याम साँवरिया आजा,
छम छम रोयें अंखिया,
तू नीले चढ़ आजा,
हमें आसरा तेरा है,
हारे का सहारा सबका,
बाबा श्याम हमारा है।
मोहिनी एकादशी स्पेशल सांग - श्याम सांवरिया आ जा (Shyam Saawariya Aa Ja) - Sanjay Gulati
Shyaam Saanvariya Aaja,
Chham Chham Roye Ankhiya,
Tu Nile Chadh Aaja,
Hamen Aasara Tera Hai,
Haare Ka Sahaara Sabaka,
Baaba Shyaam Hamaara Hai.