तेरे बन्दे हैं दर किसी और के जाया नहीं जाता
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के जाया नहीं जाता
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के,जाया नहीं जाता,
तेरा नाम ना हो, वो तराना,
तेरा नाम ना हो, वो तराना,
गाया नहीं जाता,
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के,
जाया नहीं जाता।
समंदर में सितारों में,
तू कण कण के नज़ारों में,
अंधेरों में उजालों में,
फ़िज़ाओं में बहारों में,
कहाँ आऊँ ऐ मुरली मनोहर,
कहाँ आऊँ ऐ मुरली मनोहर,
आया नहीं जाता,
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के,
जाया नहीं जाता।
तू वेदों में तू ग्रंथों में,
फ़कीरो की अज़ानों में,
दुआओं में निगाहों में,
तरानों में आशियानों में,
जगह कौन सी है वो जिस जगह तू,
पाया नहीं जाता,
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के,
जाया नहीं जाता।
तुम्हीं से ये मेरी खुशियां,
ये दिन महके है चहके से,
पड़ा लहरी शरण तेरी,
तुम्हारे बिन रहे कैसे,
तू जो मिले दुआओं में असर वो,
लाया नहीं जाता,
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के,
जाया नहीं जाता।
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के,
जाया नहीं जाता,
तेरा नाम ना हो, वो तराना,
तेरा नाम ना हो, वो तराना,
गाया नहीं जाता,
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के,
जाया नहीं जाता।
Tere Bande Hain || तेरे बन्दे है || Uma Lahari || New Krishna Bhajan ||
Tere Bande Hain Dar Kisi Aur Ke,
Jaaya Nahin Jaata,
Tera Naam Na Ho, Vo Taraana,
Tera Naam Na Ho, Vo Taraana,
Gaaya Nahin Jaata,
Tere Bande Hain Dar Kisi Aur Ke,
Jaaya Nahin Jaata.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page
Jaaya Nahin Jaata,
Tera Naam Na Ho, Vo Taraana,
Tera Naam Na Ho, Vo Taraana,
Gaaya Nahin Jaata,
Tere Bande Hain Dar Kisi Aur Ke,
Jaaya Nahin Jaata.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page