तू छम छम करती आजा माता, मैंने आसन दियो लगाय, आसन दियो लगाए, के मनवा तुझको रहा बुलाय, तू छम छम करती आजा माता, मैंने आसन दियो लगाय।
फाल्गुन बीते जेठ महीना, जब जब मैया आ जावे, नो रात में जाप करूँ, मैंने आसान दियो लगाय, आसन दियो लगाए, के मनवा तुझको रहा बुलाय,
तू छम छम करती आजा माता, मैंने आसन दियो लगाय।
बाट निहारूं राहों में, मैं बैठा नैन बिछाय, ओ पलकन से मैं राहों में, मैं तेरी झाडू रहा लगाय, आसन दियो लगाय, के मनवा तुझको रहा बुलाय, तू छम छम करती आजा माता, मैंने आसन दियो लगाय।
तेरी लाल चुनरियाँ मैया,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
पींगूर मेहंदी लाया, ओ पैरों की पायलिया लाया, कब से तुझको रहा बुलाय, आसन दियो लगाय, के मनवा तुझको रहा बुलाय, तू छम छम करती आजा माता, मैंने आसन दियो लगाय।
पूर्णा वाली एक अर्ज या, सतविंदर की सुन लो, ओ मन से मेरे तेरी मूरत, कभी भी उतर ना पाए, आसन दियो लगाए,
के मनवा तुझको रहा बुलाय, तू छम छम करती आजा माता, मैंने आसन दियो लगाय।
तू छम छम करती आजा माता, मैंने आसन दियो लगाय, आसन दियो लगाए, के मनवा तुझको रहा बुलाय, तू छम छम करती आजा माता, मैंने आसन दियो लगाय।