तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजा राम, सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम। हाथों में ले श्याम ध्वजा मन में ले विश्वास, लो चल चले हम खाटू धाम अब पूरे होगी आस
बात ये मैं नहीं कहता भगत आलूसिंह जी कहते है जहान में देव है जितने अब वो खाटू में रहते है तू कहना इनका मान यहाँ बैठे है हनुमान सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम, तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजा राम, सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम।
नहीं कैलाश पर भोले क्षीरसागर में नहीं है हरी नहीं अयोध्या में श्री राम नहीं वृन्दावन में घनश्याम तू भटक नहीं नादान और इनको ले पहचान सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम, तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजा राम, सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम।
यही माँ दुर्गा बैठी है यही माँ सीता रहती है यही माँ लक्ष्मी जी का वास कृष्ण राधा करते यहाँ रास
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Shyam Singh Chouhan Khatu Bhajan Lyrics
मत हो तू हैरान इस बात पे दे तू ध्यान सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम, तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजा राम, सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम।
पक्का विश्वास करले तू साथ तेरा निभाएगा, रखे बैकुंठ में तुझको भव से ये पार लगाएगा, मत बन तू अनजान और इनको ले पहचान, सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम, तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजा राम, सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम।
ना ही ये यज्ञ से मिलता है ना ही ये तप से मिलता है, ना ही ये दान से मिलता है ना ही अभिमान से मिलता है, योगी भजन सूना ले तू तेरा कर देगा कल्याण, सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम, तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजा राम, सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम।
तू शिव शंकर तू नारायण तू ही राजा राम, सारे मिल कर एक हो गए बन गए बाबा श्याम।
तू शिव शंकर, तू नारायण, तू ही राजाराम - Shyam Singh Chouhan Khatu | New Year 2020 Special
Tu Shiv Shankar Tu Naaraayan Tu Hi Raaja Raam, Saare Mil Kar Ek Ho Gae Ban Gae Baaba Shyaam. Haathon Mein Le Shyaam Dhvaja Man Mein Le Vishvaas, Lo Chal Chale Ham Khaatu Dhaam Ab Pure Hogi Aas