तुमसा मैया कोई नहीं Tumsa Maiya Koi Nahi Mata Rani Bhajan Singer Bhawna Swaranjali तू बिगड़ी बनाने वाली है, करती सबकी रखवाली है, तुमसा मैया कोई नहीं, तुमसा दाती कोई नही। तू ही मेहरावली मैया, तू ही झंडेवाली, तू ही दुर्गा ज्वाला चंडी, तू ही शेरोवाली, रूप कई हैं नाम कई हैं, तेरे मात भवानी, कण कण में लिखी है, तेरे, नाम की अमर कहानी, तू बिगड़ी बनाने वाली है, करती सबकी रखवाली है, तुमसा मैया कोई नहीं, तुमसा दाती कोई नही। तेरे नाम की ज्योति मैया, जिसके घर में जगती, बिन मांझी के उसकी नैया, तूफ़ानों में चलती, तेरे दर पर आकर पत्थर भी, बनते हैं मोती, बाल ना बाक़ा होता जिस पर, तेरी रहमत होती, तू बिगड़ी बनाने वाली है, करती सबकी रखवाली है, तुमसा मैया कोई नहीं, तुमसा दाती कोई नही। तेरे चरणों का मैया, जो सच्चा सेवक बनता तेरी दया से उस प्राणी का, कोई काम ना टलता सारी दुनिया में ही मैया, गूंज रहा तेरा जैकारा, शर्मा तेरी शरण में आया, दे दो उसे सहारा, तू बिगड़ी बनाने वाली है, करती सबकी रखवाली है, तुमसा मैया कोई नहीं, तुमसा दाती कोई नही। तू बिगड़ी बनाने वाली है, करती सबकी रखवाली है, तुमसा मैया कोई नहीं, तुमसा दाती कोई नही।
भजन श्रेणी :
माता रानी भजन (Read More : Mata Rani Bhajan) VIDEO
तुम सा मैया कोई नहीं | माता रानी का दिल छू जाने वाला भजन | Bhawna Swaranjali | Devi Geet Tu Bigadi Banaane Vaali Hai, Karati Sabaki Rakhavaali Hai, Tumasa Maiya Koi Nahin, Tumasa Daati Koi Nahi.
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।